November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर31मई2024*थाना गंगौह,थाना थाना बेहट,थाना देवबंद,थाना कुतुबशेर एवम थाना सदर बाजार के बाद अब थाना सरसावा पंहुचे एसएसपी सहारनपुर*

सहारनपुर31मई2024*थाना गंगौह,थाना थाना बेहट,थाना देवबंद,थाना कुतुबशेर एवम थाना सदर बाजार के बाद अब थाना सरसावा पंहुचे एसएसपी सहारनपुर*

सहारनपुर31मई2024*थाना गंगौह,थाना थाना बेहट,थाना देवबंद,थाना कुतुबशेर एवम थाना सदर बाजार के बाद अब थाना सरसावा पंहुचे एसएसपी सहारनपुर*

*🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा पंहुचे थाना सरसावा,किया वार्षिक निरीक्षण,थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*🔷उनके साथ एसपी देहात सागर जैन व नकुड क्षेत्राधिकारी एस,एन,वैभव पांडेय भी रहे मोजूद*

*🔷सीसीटीवी फुटेज, कार्यालय,मालखाना,शस्त्रागार,मैंस,बंदीग्रह साइबर हेल्प डेस्क का भी लिया जाएजा*

*🔷थाने मे सफाई व्यवस्था को लेकर थानेदार सत्येन्द्र कुमार राय सहित थाने में तैनात स्टाफ को किया निर्देशित*

*🔷उपनिरीक्षक बिजेंद्र रावल,सुभाष,राहुल शर्मा, रनवीर सिंह,सुरेन्द्र शर्मा सहित कम्प्यूटर आपरेटर सुमित व महिला आरक्षी निर्मला को एसएसपी द्वारा नकद पुरस्कार दिया गया*

*🔷थाना देवबंद भी गए एसएसपी सहारनपुर,वहां के कम्प्यूटर आपरेटर रूपेन्द्र को उनके सराहनीय के लिए नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित*

*सहारनपुर*/
अपराधो को जड़ से समाप्त करने हेतू एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा थानों का वार्षिक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है,उनके इस निरीक्षण से जनपद सहारनपुर में अब अपराधो मे भारी कमी देखने को मिल रही है।क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण का मतलब छोटे बडे अपराधियों पर कार्रवाई तय।एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा इससे पहले थाना गंगौह,थाना बेहट,थाना देवबंद,थाना कुतुबशेर एवम थाना सदर बाजार का वार्षिक निरीक्षण कर थाना प्रभारियों एवम सम्बंधित थाना स्टाफ को दे चुके हैं,आवश्यक दिशा-निर्देश।आज दोपहर जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा की गाड़ी का पहिया थाना सरसावा रूका तो,यहां उपस्थित थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय सहित समस्त थाना स्टाफ की सबसे पहले सलामी ग्रहण की,उसके बाद एसएसपी द्वारा पुरे थाने का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं का जल्द ही निस्तारण के थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय सहित समस्त उपनिरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसपी देहात सागर जैन तथा क्षेत्राधिकारी नकुड एस,एन,वैभव पांडेय भी रहे मोजूद।आपको बता दें,कि,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताडा द्वारा थाना सरसावा का वार्षिक निरीक्षण किया गया,जिसमें थाना परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय को आदेशित भी किया गया।इसके बाद उनके द्वारा अपराध रजिस्टर को खंगाला गया तथा लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के उपनिरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,और यही नहीं सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया,साइबर हेल्प डेस्क,मालखाना,शस्त्रागार,बंदीगृह को चैक कर अपराध व विवेचनाओ की स्थिति की समीक्षा की गयी।थाना स्तर पर जो कमियाँ पाई गयी उनके सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।और यही नही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय सहित समस्त थाना स्टाफ को यह भी आदेश दिये गए,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो व महिला सम्बंधी मामलो पर विशेष ध्यान देकर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई हो।और यही नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा थाने में उपस्थित उपनिरीक्षक बिजेंद्र रावल,सुभाष,रनवीर सिंह, सुरेन्द्र शर्मा,राहुल शर्मा सहित कम्प्यूटर आपरेटर सुमित व महिला आरक्षी निर्मला को उनके सराहनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।और यही नहीं एसएसपी थाना‌ देवबंद भी गए,जहा पर साइबर हेल्प डेस्क में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रूपेन्द्र कुमार को भी उनके सराहनीय कार्य को‌ लेकर नकद पुरस्कार दिया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.