सहारनपुर30मई24*हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब ने किया कार्यक्रम आयोजित-*
*▶️समूचे देश में पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता करें राष्ट्रीय कार्यकारिणी-*
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर
*✅सहारनपुर।30 मई पत्रकारिता दिवस के महापर्व पर प्रदेश के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वाधान में सहारनपुर से लेकर कई प्रदेशों में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पद अधिकारियों ने कहा समूचे देश में पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता करें संगठन 24 घंटे आपके साथ।राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत सभी मार्गदर्शक, अग्रजी, मित्र,एवं नवांकुरित पत्रकार बन्धु को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी है |इस दौरान सहारनपुर के फायर ब्रांड जिला अध्यक्ष डीके भारद्वाज ने कहा कि लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी,फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात रहीउस आधारशिला का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”, जिसने अंग्रेजों के सामने इतनी बड़ी परेशानी खड़ी करती थी कि उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका।आज उन प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था | जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है।इस दौरान दूरदराज से आए अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार रखें एवं संगठन को जनपद से लेकर देश भर में मजबूत करने का संकल्प दोहराया वही बताते चलें कि अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब संगठन का विस्तार यूपी से लेकर मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड आदि राज्यों में हो चुका है।नए पत्रकारों को जांच पड़ताल के बाद ही संगठन में शामिल किया जा रहा है। सभी पत्रकारों में देशवासियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दिए।कार्यक्रम में बेनी प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय सह सचिव,शशिकांत त्यागी प्रदेश उपाध्यक्ष,राहुल कुमार महानगर अध्यक्ष , सुरेंद्र विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, भूपेंद्र राणा तहसील अध्यक्ष रामपुर ,वरिष्ठ पत्रकार अमित सेन जिला उपाध्यक्ष , कुलदीप कश्यप जिला महामंत्री, आकाश शर्मा जिला सदस्य, वीरेंद्र सैनी जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र त्यागी मंडल महामंत्री, ललित शर्मा जिला सचिव, नीटु सैनी जिला महामंत्री, सुनील जैन, रमेश सैनी, दीपक सैनी,अभिषेक कुमार, नवीन गर्ग जिला सचिव ,अब्बास काजमी महानगर सचिव,जैदी माहनगर सचिव, विराट FC त्यागी,आदित्य त्यागी, अरविन्दचौहान,घनश्याम, कुनाल चौधरी वीरेंद्र चौधरी, सौरभ राणा,अंकित ,सोनु कुमार आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे-*

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे