July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर30जुलाई25*जनपद सहारनपुर के सभी थानों की क्राइम रिपोर्ट

सहारनपुर30जुलाई25*जनपद सहारनपुर के सभी थानों की क्राइम रिपोर्ट

*सहारनपुर खबर,,,,*

सहारनपुर30जुलाई25*जनपद सहारनपुर के सभी थानों की क्राइम रिपोर्ट

*➡️थाना मण्डी,थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह,थाना कुतुबशेर,थाना देवबंद,थाना गागलहेडी एवम थाना नानौता प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते*

*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने वाला फरार अभियुक्त,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,छेड़छाड़ एवम पोक्सो एक्ट मामले का शातिर वारंटी गिरफ्तार*

*➡️इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,पेट्रोल पंप से चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार,नकदी हुई बरामद*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीमों की 40 वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,दबिश के दौरान सभी वारंटी हुए गिरफ्तार*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित बदमाश*

*➡️इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,दुष्कर्म का आरोपी मानकमऊ बस स्टैंड से गिरफ्तार,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*

*➡️थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम की भी एक शातिर नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*➡️थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा बरामद*

*सहारनपुर*/
इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के सख्त एक्शन के चलते एवम एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए *थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शहरोज आलम ने अपनी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान अमजद नगर पीर वाली गली नम्बर 25 से एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने वाले फरार अभियुक्त साहिल उर्फ मोहसीन पुत्र वसीम निवासी पीर वाली गली अमजद नगर को किया गिरफतार।जिस पर धारा 354/354(क) एवम 506 के अलावा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट मामले का एक शातिर वारंटी ताराचंद पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम ताहरपुर को उसके घर दबिश देते हुए किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर कपिल देव* के ही कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमनपाल सिंह ने कल चैकिंग के दौरान 2 ऐसे शातिर चोरों शहनवाज उर्फ राजू पुत्र इलयास एवम नौमान पुत्र नजीर दोनों ही निवासी ग्राम सलेमपुर भूखड़ी को चैकिंग के दौरान किया गिरफतार,जिन्होंने एक पेट्रोल पंप से बैटरा, इन्वर्टर एवम मोटर चोरी कर फरार हो गए थे,जिन्हें पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से 2100 रूपए नकद बरामद किए गए।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर विजय कुमार,केरन सिंह,हरिओम सिंह,वीरेंद्र कुमार,संजीव कुमार,अशोक कुमार,जाकिर खान,अमित कुमार,महिला उपनिरीक्षक वर्षा एवम खुश्बू ने अपने अपने सहयोगी दलो के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विभिन्न मामलों के 40 वारंटियों आदिल पुत्र यासीन,अजय पुत्र रतिराम, महिपाल पुत्र रतिराम,मोनिश पुत्र अनीस,तीरथ पुत्र बलवंत सिंह,मौ,नदीम पुत्र अनीस,मेंढक उर्फ नईम पुत्र यासीन उर्फ सोनू,वासू गोयल पुत्र सतीश गोयल,दीपक पुत्र रमेश,सद्दाम पुत्र मंगता,सत्तार पुत्र सीधा उर्फ गंजा,आवेश पुत्र तसव्वर,आरिफ पुत्र हाकम अली,तेजेन्द्र पुत्र महेन्द्र, कुलदीप पुत्र अजब सिंह,परदेशी पुत्र प्रवेन्द्र,कुक्कू पुत्र सरेन्द्र,सोनू पुत्र पवन सिंह,फरमान पुत्र फारूख,सत कुमार पुत्र रामशरण,रामकुमार पुत्र रामशरण,अभिषेक पुत्र जगरोशन,सिद्धार्थ पुत्र सतकुमार,नाजिम पुत्र स्व,अजीज उर्फ इमरान,मुनव्वर उर्फ चोना पुत्र महबूब,तन्नू उर्फ तनवीर पुत्र शमशाद,मौहम्मद फहीम पुत्र मौहम्मद नईम,सोनू उर्फ सलमान पुत्र सलीम,सचिन लारा पुत्र विजय गोयल,दानिश पुत्र खुर्शीद,वादिल पुत्र नाजिम,गुलशन पुत्र सरेन्द्र,भूरा पुत्र मुस्तफा,भूरा पुत्र फैजान,हिमांशु पुत्र राजकुमार,अंकुश पुत्र ओमा उर्फ ओमप्रकाश,मुस्तफा पुत्र मानी,श्रीमति तासीना पत्नी साजिद एवम श्रीमति महराज पत्नी मुस्तफा को किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान 62 फुटा रोड से धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे बदमाश जावेद‌ उर्फ मोनू पुत्र असलम निवासी आजाद कालोनी गली नम्बर 11 थाना मण्डी को उस समय गिरफ्तार किया,जब चैकिंग करते करते पुलिस टीम 62 फुटा रोड पर निकल गई तथा पुलिस टीम ने तभी जावेद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम निरीक्षक कंवरपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त मौहम्मद अहमद पुत्र मुहर्रम निवासी मदीना मस्जिद मानकमऊ को चेकिंग के दौरान मानकमऊ बस अड्डे से किया गिरफतार।आपको बता दें,इस अभियुक्त को गिरफतार करने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पला रोड पेट्रोल पंप से आगे आम के बाग के पास नई कालोनी से एक स्मेक तस्कर जान आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखंड को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अतुल कुमार एवम इन्द्रजीत सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अतुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम हसनपुर भलस्वा को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन में उनकी एंटरोमियो पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक राधा चौहान एवम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान किसान सेवक इंटर कालेज ग्राउंड गेट के पास से एक तमंचा धारी बदमाश वैभव पुंडीर उर्फ काक्का पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम हरड़फतेहपुर थाना भवन शामली को एक देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस का कहना है,कि पुलिस टीम को अपने सामने देख इस बदमाश ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन उन्होंने घेराबंदी करते हुए इसे पकड़ लिया।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*

Taza Khabar