सहारनपुर30अगस्त24*थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों की तीन बड़ी कार्रवाई, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाला व दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,,2 गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़े 6 फरार आरोपी,,मारपीट के मामले मे चल रहे थे फरार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़े तीन नशा कारोबारी,359 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,चोरी की 3 बाईकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में जेल में ब़द अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस किया बरामद*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे अंकुश पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम अगवानहेडा को गिरफतार किया है।जिस पर पोक्सो अधिनियम में भी कार्रवाई की गई,तो वहीं *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राममेहर सिंह ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आयान मलिक पुत्र इकलाख उर्फ लाखा निवासी कस्बा सरसावा को उसके घर पर छापामारी करते हुए किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से बंधक बनाकर मारपीट करने वाले छह युवकों मांगा उर्फ आनन्द कुमार पुत्र निरंजन सिंह, राजकुमार पुत्र किशन सिंह,मोना उर्फ अमित कुमार पुत्र कान सिंह,ठाठ सिंह पुत्र राम सिंह,रविन्द्र पुत्र लाल सिंह एवम मुकूल सैनी पुत्र सतपाल सभी निवासी ग्राम नवादा को उन्ही गांव से किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीमो जगपाल सिंह एवम ललित तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान बाबा लाल दास रोड स्थित शिवधाम मंदिर के पास बड़े अपराधिक इतिहास वाले तीन नशा कारोबारियों नवीन पुत्र प्रेमचंद निवासी शिवेंद्र विहार कालोनी,जुल्फकार पुत्र गुलजार निवासी रमजानपुरा एवम सुहैल पुत्र हाजी हारून निवासी रसूलपुर को 359 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय शर्मा व राधेश्याम यादव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान ईदगाह चौराहे से एक बाईक चोर इसरार पुत्र जमील निवासी ग्राम हलगोया को चोरी तीन मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार व पंकज मिश्रा ने हत्या के प्रयास में जेल में बंद अक्षय कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी गांव रेहडीमलकपुर को कस्टडी रिमांड पर लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर जन्धैडा समसपुर रजवाहे की पुलिया से नन्हेडा गुर्जर जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
कानपुर नगर1जुलाई25*सेना में कर्नल होने के बाद पहली बार पैतृक बार कस्बा पहुंचे रोहन त्रिपाठी
कानपुर नगर, 1 जुलाई 2025*माननीय विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक संपन्न*