सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व में आज थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटी अभियुक्तगण 01अमित पुत्र मेहर सिहं निवासी ज्ञानागढ, 02.मिन्टू पुत्र साधूराम निवासी सरकडी खुमार, 03.नीटू पुत्र जगदीश निवासी मुल्ला नगराजपुर,
थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
01उपनिरिक्षक हरिन्द्र सिंह, 02 हेड कांस्टेबल 1043 अंकित कुमार, 03 हेड कांस्टेबल 57 प्रदीप कुमार,थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर रहे।
More Stories
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*
लखनऊ3सितम्बर25*2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के लिए विशेषज्ञों ने साझा किये विचार*
कानपुर नगर3सितम्बर25*पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता!