सहारनपुर3अगस्त24*थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर,थाना मण्डी,थाना गंगौह एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की एक शातिर चोर पर जबरदस्त कार्रवाई,चोरी के बैटरे के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार,दो का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा,नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला*
*➡️इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम ने चंद ही घंटो में किया,स्कूटी चोरी का जोरदार खुलासा,दो शातिर वाहन चोर चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,एक चाकूधारी बदमाश के साथ-साथ एक शातिर वारंटी भी गिरफ्तार*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने पकड़े 3 शातिर चोर,चोरी की पानी की मोटरें,बैटरे एवम इन्वर्टर बरामद*
*➡️थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,चोरी की पानी की मोटर/समरसिबल के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार,बाईक भी हुई बरामद*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा-निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय जनपद सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान अस्पताल के पास से एक शातिर चोर फरमान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी हुसैन बस्ती को एक चोरी के बैटरे के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आपसी विवाद करने वाले दो लोगो मुर्तजा पुत्र ग़ालिब निवासी ग्राम खुर्द एवम सुमित जुनेजा पुत्र आशू जुनेजा निवासी वर्धमान कालोनी थाना देहात कोतवाली का किया शांतिभंग में चालान।जबकि *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक एक नाबालिग के साथ रेप करने वाले एक युवक राहुल पुत्र पहल सिंह निवासी गांव पटनी थाना चिलकाना को सैद मौहम्मदपुर गढ़ से किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक स्कूटी चोरी का चंद ही घंटों में जोरदार खुलासा करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ शातिर चोरो इसरार पुत्र हनीफ निवासी गली नम्बर-4 खानआलमपुरा निकट लोनी मस्जिद एवम नौबहार पुत्र गुलजार निवासी जनकनगर खानआलमपुरा स्थित राहत वाली गली को अमन पैलेस के सामने से किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपनी सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान मण्डी समिति स्थित एक खंडहर से जहां एक चाकू धारी बदमाश नीटू पुत्र सुलेख चंद निवासी ग्राम बालपुर को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी ने मय हमराही फोर्स के साथ एक शातिर वारंटी इरशाद पुत्र मोइनुद्दीन निवासी शाहबलोल को किया गिरफतार।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी एचएनसिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार व नीरज कुमार ने अभी हाल ही में शेरमऊ रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से बैटरे,पंखे,पानी की मोटरें एवम बैंटरो के साथ तीन शातिर चोरों सुभान उर्फ सोभान पुत्र मकसूद,उस्मान पुत्र इस्लाम व आरिस पुत्र गुल्ला तीनों ही निवासी क़स्बा गंगौह को गिरफतार कर किया जोरदार खुलासा,जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की 7 मोटरे,3 इन्वर्टर एवम 7 बेंटरे बरामद किए।इन सभी चोरों की गिरफ्तारी तीतरों रोड से हुई।सभी पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा
*थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने आज पानी की मोटर- समरसिबल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों साजिद पुत्र कामिल,जुल्फाम पुत्र इलियास एवम राशिद पुत्र कामिल तीनों ही निवासी ग्राम तिगरी रामगढ़ को चोरी की मोटर एवम चोरी की घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि यह पानी की मोटर इन शातिर चोरों ने गांव बिशनपुरा निवासी कुलवीर सिंह के प्लाट से चुराई थी।जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन चोरों को पकड़ लिया।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें