सहारनपुर29फरवरी24*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार एवम थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कड़े निर्देश पर*
*➡️अपनी ही साली के बेटे से कुकर्म करने वाला वहशी दरिंदा गिरफ्तार*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमो की बडी कार्रवाई,3 वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की दो वारंटियो पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की धराधड गिरफ्तारियां चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक इनद्रजीत सिंह ने आज ऐसे हवश के दरिंदे को गिरफतार किया,जिसने अपनी ही साली के बेटे को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया।पकड़े गये इस कुकर्मी राजबीर पुत्र सिखपाल निवासी ग्राम खुशहालीपुर कला पर *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कड़े निर्देश पर कार्रवाई की गई।इसके अलावा *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम
उपनिरीक्षक वेदप्रकाश व योगेन्द्र चौधरी ने तीन वारंटियों सुशील उर्फ पुत्र विनोद कुमार,फेजान पुत्र इल्ताफ व प्रीतम सिंह पुत्र सुखपाल को किया गिरफतार।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर करन नागर व सुरेश कुमार ने दो वारंटियों पाल्ला पुत्र गफ्फूर तथा काला पुत्र राजेंद्र को किया गिरफतार।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।