सहारनपुर28मई24*थाना गंगौह,थाना थाना बेहट एवम थाना देवबंद के बाद अब थाना कुतुबशेर पंहुचे एसएसपी सहारनपुर*
*🔷आज दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा पंहुचे थाना कुतुबशेर,किया वार्षिक निरीक्षण,थाना प्रभारी सुनील नागर सहित समस्त थाना स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*🔷सीसीटीवी फुटेज, कार्यालय,मालखाना,शस्त्रागार,मैंस,बंदीग्रह साइबर हेल्प डेस्क का भी लिया जाएजा*
*🔷थाने मे सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर सहित थाने में तैनात स्टाफ को किया आदेशित*
*सहारनपुर*/
अपराधो को जड़ से समाप्त करने हेतू एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा थानों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है,उनके इस निरीक्षण से जनपद सहारनपुर में अब अपराधो मे भारी कमी देखने को मिलेगी।क्योंकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण का मतलब छोटे बडे अपराधियों का जेल जाना भी जरूर तय है।एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा इससे पहले थाना गंगौह,थाना बेहट एवम थाना देवबंद का वार्षिक निरीक्षण कर थाना प्रभारियों एवम सम्बंधित को दे चुके हैं,आवश्यक दिशा-निर्देश।आज दोपहर जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा थाना कुतुबशेर पहुंचे तो,यहां सक्रिय थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर सुनील नागर सहित समस्त थाना स्टाफ की सबसे पहले सलामी ग्रहण की,उसके बाद एसएसपी द्वारा पुरे थाने का निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं का जल्द ही निस्तारण के थाना प्रभारी सुनील नागर सहित समस्त उपनिरीक्षको को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।आपको बता दें,कि,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताडा द्वारा थाना कुतुबशेर का वार्षिक निरीक्षण किया गया,जिसमें थाना परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा किया गया तथा इंस्पेक्टर कुतुबशेर सुनील नागर को आदेशित भी किया गया।इसके बाद उनके द्वारा अपराध रजिस्टर को खंगाला गया व लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के उपनिरीक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये,और यही नहीं सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया,साइबर हेल्प डेस्क,मालखाना,शस्त्रागार,बंदीगृह को चैक कर अपराध व विवेचनाओ की स्थिति की समीक्षा की गयी।थाना स्तर पर जो कमियाँ पाई गयी उनके सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।और यही नही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा इंस्पेक्टर सुनील नागर सहित समस्त थाना स्टाफ को यह भी आदेश दिये गए,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान हो व महिला सम्बंधी मामलो पर विशेष ध्यान देकर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई हो।थाने में सफाई व्यवस्था को लेकर भी काफी गम्भीर नजर आए एसएसपी सहारनपुर।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,