सहारनपुर27फरवरी25*गागलहेडी पुलिस का सराहनीय कार्य*
*🔹थाना गागलहेडी साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आनलाइन साईबर फ्राड के माध्यम से ठगी गयी*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🔸गागलहेडी पुलिस ने 55000 हजार रूपये की धनराशि पीडित के खाते में वापस करायी गयी*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹शाहनवाज पुत्र श्री शराफत अली निवासी ग्राम हसनपुर भलस्वा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर कार्यालय प्रोप्राईटर ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर के साथ आनलाईन गाडी बुक करने के नाम पर साईबर ठगी करके धोखाधड़ी से 55000 हजार रूपये का फ्राड किया गया था आवेदक के द्वारा आनलाईन साईबर पार्टल पर शिकायत सं० 23108240093100 पंजीकृत करायी गयी थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण के कुशल निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम व फ्राड में गयी धनराशि को पीडितो के खाते में वापस कराये जाने हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में व गागलहेडी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे थाना गागलहेडी साइबर हेल्प डैस्क टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीडित के खाते में उसकी पूरी धनराशि 55000 हजार रूपये वापस कराये गये पीडित द्वारा थाना गागलेहडी साइबर टीम व गागलहेडी पुलिस का व्यक्ति ने पुलिस का धन्यवाद किया।
➖➖➖➖➖➖➖
*पुलिस टीम-*
*1. थानाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर*
*2 उप निरीक्षक प्रवेश कुमार*
*3. कम्प्यूटर आपरेटर सन्नी सोम*
*4. कांस्टेबल नवीन राठी*
*आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।*
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*