सहारनपुर27जनवरी*सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*
=========================
?
*थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर पुलिस द्वारा 02 हत्यारोपीयों को घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित किया गिरफ्तारः-*
अवगत कराना है कि दिनांक 26-01-2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति व तीन ओल्टो कार सवार व्यक्तियों में ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार व्यक्तियों ने बाइक सवार व्यक्ति सुधीर सैनी, जो शाह टाइम्स में पत्रकार है, के साथ मारपीट की जिसकी दौराने उपचार अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मृतक के परिजनो द्वारा अभियुक्तगण *1-जहागीर पुत्र इकराम, 2-फरमान पुत्र इरफान निवासीगण धोलाहेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर, 3-मन्नान पुत्र फय्याज निवासी सीकरी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर* के विरूद्ध मु0अ0सं0 66/2022 धारा 302 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसमें *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के कुशल मार्गदर्शन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के नेतृत्व* में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 02 अभि0गण 1-जहागीर पुत्र इकराम उपरोक्त, 2-फरमान पुत्र इरफान उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन