*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर26सितम्बर25*🤜मिशन शक्ति फेज 5,0 एक दृढ़ संकल्प 🤛*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के दिशा निर्देश पर*
*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में*
*➡️शहर से लेकर देहात तक मिशन शक्ति फेज 5,0 की धूम,महिलाएं/बालिकाएं एवम स्कूली छात्राएं ले रही बढ़ चढकर भाग*
*➡️थाना देवबंद,थाना देहात कोतवाली,थाना गागलहेडी,थाना सरसावा क्षेत्र मे मिशन शक्ति फेज 5,0 के कार्यक्रम लगातार जारी*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व उनकी टीमों द्वारा महाराज सिंह इंटर कालेज गंगदासपुर में सम्पन्न मिशन शक्ति कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5,0 की टीम ने प्राथमिक विद्यालय चकदेवली में किया छात्राओं को जागरूक*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में सियाराम इंटर कालेज कस्बा गागलहेडी पहुंची उनकी पुलिस टीमें*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीमे भी दिगम्बर जैन कन्या इंटर कालेज कस्बा सरसावा पहुंचकर छात्राओं हुई रू-ब-रू*
*सहारनपुर*/
महिलाएं/बालिकाएं अपनी एवम अपने परिवार की रक्षा कैसे कर कर सकती है, सरकार द्वारा जारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,कन्या विवाह योजना,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवम सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जिसके माध्यम से आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हो।यह योजनाएं शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है,जिनका आप लाभ उठा सकते हो। *थाना देवबंद देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन में उनकी मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा आज महाराज सिंह इंटर कॉलेज गंगादासपुर देवबंद में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद सहारनपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा,सशक्तिकरण से जागरूक किया गया तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरुक किया गया एवं विशेष रूप से गुड़ टच व बैड टच, सेल्फ डिफेन्स व महिला सम्बन्धी कानूनों के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन में उनकी मिशन शक्ति टीम ने प्राथमिक विद्यालय चकदेवली में पहुंचकर एक छात्राओं को ही नहीं बल्कि महिलाओं/बालिकाओं को भी मिशन शक्ति फेज 5,0 की अनेकों अहम जानकारियां देकर जागरूक करने का काम किया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबरो के बारे भी बताया व पंपलेट भी वितरित किए।इस मौके पर महिलाओं/बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली मिशन शक्ति पुलिस टीमे पहुंची सियाराम इंटर कालेज कस्बा गागलहेडी।जहां पर उनकी एंटी रोमियो पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राकेश शर्मा,ओमपाल सिंह,महिला हैंड कांस्टेबल रेनू देवी,महिला कांस्टेबल ज्योति ने सियाराम इंटर कालेज को पहले चैक किया गया उसके बाद मिशन शक्ति फेज 5,0 की कई जानकारियो से अवगत कराया,उसके बाद बाजार में सामान की खरीद फरोख्त कर रही छात्राओं व बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान एवम स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 5,0 के तहत डिजिटल अरेस्टिंग की झूठी अफवाहों शसक्तीकरण तथा सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।और यही नहीं छात्राओं/बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली मिशन शक्ति पुलिस टीम पहुंची दिगम्बर जेन कन्या इंटर कालेज कस्बा सरसावा।जहां पर मिशन शक्ति की टीम में शामिल उपनिरीक्षक/महिला हेड कांस्टेबल एवम कांस्टेबल ने मिशन शक्ति फेज 5,0 अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति छात्राओं/बालिकाओं एवम महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर कालेज की छात्राओं एवम शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है