सहारनपुर26सितम्बर24*थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर,थाना सदर बाजार एवम थाना चिलकाना से बड़ी खबर*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को मिली 3 जबरदस्त कामयाबी,,फायरिंग करने वाले 3 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे,एक देशी तमंचा जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद,एक वाहन चोर,चोरी की दो बाईको के साथ गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने जेल में बंद दो शातिर चोरों को कस्टडी रिमांड पर लेकर,उनकी निशानदेही पर बरामद की,10 किलो ट्यूबवैल मोटर की तार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की एक वांछित अभियुक्त पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़े अपराधिक इतिहास वाले एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
थाना रामपुर मनिहारान में अपनी तैनाती के दौरान अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ पकड़कर जेल की सलाखें दिखाने वाले *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* ने सरसावा थाने की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर जेल भेजना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटो के दौरान *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने तीन मामलों पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक बाईक चोर सहित 4 अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर जेल भेजा,और यही नहीं जेल में बंद दो शातिर चोरों को कस्टडी रिमांड पर लेकर इनकी निशानदेही पर बरामद की ट्यूबवैल मोटर की तार।👉पहली कामयाबी *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र,रामबीर सिंह एवम ललित कुमार ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल तरूण कुमार,उत्तम राठी व कांस्टेबल दीपक कुमार के सहयोग से फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों असमित पुत्र यशबीर,प्रयांशु पुत्र कुलदीप एवम तुषार पुत्र संजीव तीनों ही निवासी ग्राम कलरी को चेकिंग के दौरान गांव सलेमपुर से गिरफ्तार किया,जिनके पास से देशी तमंचा जिंदा एवम खोखा कारतूस भी बरामद किए गए।आपको बता दें,कि कल गांव बढेढा निवासी वादी रणवीर सिंह ने थाना सरसावा में एक तहरीर देते हुए इन तीनों अभियुक्तो पर अपने पुत्र विवेक के ऊपर जान से मार डालने की नियत से गोली चलाकर घायल करने का आरोप लगाया था।जिस मामले पर *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तीनों हमलावरों असमित,प्रयांशु एवम तुषार को चेकिंग करते हुए गिरफतार कर लिया।इसके अलावा 👉दूसरी बडी कामयाबी *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणवीर सिंह,महेश सिंह,निप्पी सिंह एवम रणबीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से जेल में बंद दो शातिर चोरों मोबीन पुत्र जरीफ व अकरम पुत्र मोमीन दोनों ही निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को कस्टडी रिमांड पर लेकर इनकी निशानदेही पर 10 किलो ग्राम ट्यूबवैल मोटर की तार को किया बरामद।यदी इन दोनो शातिर चोरों किए अपराध की बात की जाए,तो इन्होंने खेतों पर लगे ट्यूबवैलो से तारों व अन्य सामान की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे,ग्रामीणों में दहशत फेला रखी थी।👉तीसरी बडी कामयाबी *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामबीर सिंह,सुभाष चन्द्र एवम सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव सोराना के पास कच्चे रास्ते से एक शातिर वाहन चोर अक्षित कुमार पुत्र यशपाल गुर्जर निवासी ग्राम सोराना को एक चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया,जिसकी निशानदेही पर दूसरी चोरी की बाईक भी बरामद कर ली गई है।आपको बता दें,कि इस शातिर वाहन चोर के पकड़े जाने से क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं पर भी एक लम्बा विराम लग सकता है,क्योंकि पकड़ा गया यह वाहन चोर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से दुपहिया वाहनों की चोरी कर सस्ते दामों में बेच दिया करता था।जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने भी अपनी टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान शाहपुरा बांस तिराहे से एक बड़े शराब तस्कर अलीजान उर्फ जानी पुत्र भूरा निवासी गांव रायपुर को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मौहम्मद ज़हांगीर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से रंगदारी के नाम पर अवैध रूप से रूपया मांगने वाले एवम हमलावर होकर जान से मार डालने की धमकी देने वाले सुमित अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र अग्रवाल निवासी जेन डिग्री कालेज को उसके घर से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि थाना सदर बाजार में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए जेन डिग्री कालेज रोड निवासी विकास मित्तल ने सुमित अग्रवाल पर रंगदारी मांगने एवम जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया था।जिस मामले पर *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित अग्रवाल को गिरफतार कर लिया।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम करन नागर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी अरशद उर्फ छोटा पुत्र नानू निवासी ग्राम बुडढाखेडा को किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*