सहारनपुर26अगस्त21*वैकसीन अभियान के दौरान ग्राम प्रधान के पति ने किया हगामा|**
25/08/2021 को ग्राम भाबसी रायपुर मै कारोना वैकसीन की डोज लगाई गई जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियो को डोज लगाई गई किंतु वैकसीन अभियान के दौरान ग्राम प्रधान बोरा के पति रामनाथ ने महिला स्वास्थकर्मीयों के साथ बतामिजी से बात की ओर कहाँ की आपने व्यवस्था नहीं बनाई जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी जी का कहना है कि वैकसीन सेंटर पर व्यवस्था बनाना ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है महिला स्वास्थकर्मी मितलेस सौंलकी उस समय मौके पर मौजुद थी उन्होने इस हगामे पर निंदा जाहिर कि है व धर्मों सेवा समिति ने भी इस हगामे पर निंदा जहारी कि है व माँग करती है उत्तर प्रदेश प्रसासन से माँग करती है ऐसे व्यक्तीयो के खिलाफ कारवाई की जाये!
सहारनपुर से रितिन पुण्डीर की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*