सहारनपुर25जनवरी2025*जनपद सहारनपुर से सभी थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना मिर्जापुर,थाना जनकपुरी,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना नानौता,थाना मण्डी,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना बिहारीगढ़ प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो को नशा तस्करी के 2 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए पकड़ा एक चरस कारोबारी,2 किलो 742 ग्राम अवैध चरस बरामद,अनुमानित कीमत 6 लाख रूपए*
*➡️इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम को मिली दूसरी जबरदस्त कामयाबी,एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला शराब तस्कर 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलो में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा, नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई,,एक वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीमो को 3 मामलों में मिली बड़ी कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर एचएनसिंह की शातिर वाहन चोर पर बड़ी कार्रवाई,एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफतार*
*➡️इंस्पेक्टर एचएनसिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक एवम मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद*
*➡️इंस्पेक्टर एचएनसिंह की ही पुलिस टीम की तीसरी बडी कार्रवाई,गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार 2 बदमाश गिरफतार*
*➡️इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,आत्महत्या हेतु उकसाने वाला हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी स्कूटी चोर युवती पिंकी को चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफतार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,बिना नम्बर प्लेट वाली बाईक के साथ वाहन चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटी किए गिरफ्तार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी आनलाइन फ्राड/ठगी करने वालों से पीड़ित के बैंक खाते में कराए 18 हजार रूपए वापस*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान व उनकी साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए,साइबर ठगो से पीड़ित के बैंक खाते मे कराए 94 हजार 500 रूपए*
*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
नशा तस्करी का गौरखधंधा जड़ से खत्म कराने के प्रयास में लगे *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल धर्म सिंह,कांस्टेबल मंजीत,सूरज शर्मा,दानवीर सिंह,श्रीकृष्ण एवम रवि कुमार के साथ चेकिंग के दौरान मिर्जापुर मेडिकल स्टोर के पास से एक बड़े चरस कारोबारी अली खान पुत्र यासीन निवासी मिर्जापुर पोल के पास 6 लाख रूपए की 2 किलो 742 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी,चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,इधर जांबाज पुलिस टीम ने भी इस चरस कारोबारी का काफी दूर तक पीछा कररते हुए इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया,जिसके पास करीब 6 लाख रूपए की बेंइताह नाजायज चरस देखकर पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।तो वहीं *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान खारा पावर हाउस के पास से हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक शराब तस्कर अंशुल पुत्र सुभाषपाल निवासी ग्राम शेरपुर को 11 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि नशा तस्करी पर धड़ाधड़ कार्रवाई करने वाले *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* मिर्जापुर क्षेत्र से अवैध रूप से रहे नशे के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद कराने के प्रयास में लगे हैं।बता दें,कि पकड़े गए इस शराब तस्कर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने अपनी सहयोगी टीम कांस्टेबल अय्यूब अली एवम महिला कांस्टेबल ममता के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान जमालपुर पुलिया के पास से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले रिहान पुत्र मुकर्रम निवासी ग्राम मालाहैड़ी थाना बेहट को किया गिरफतार।जिस पर बीएनएस की धाराओं के साथ साथ 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने ही अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम मामले के एक शातिर वारंटी सुमेर चंद सैनी पुत्र बुद्धू सैनी निवासी खानआलमपुरा, मंदिर वाली गली को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार। इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान ज्ञान कलश स्कूल के पास से एक शातिर वाहन चोर अनवर पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम भाऊपुर को एक चोरी की मोटर साइकिल व बाईक के पार्टस के साथ काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर धीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए संजय वर्मा नामक व्यक्ति कों ई घमंड बहला फुसलाकर सम्पत्ति बिकवाकर कर पैसे हड़प कर लेने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने वाले वकील पुत्र कल्लन निवासी अम्बेहटा पीर थाना नकुड,हाल निवासी ग्राम सिडकी थाना नागल को किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर एचएनसिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक असगर अली ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे 2 बदमाशों गुलबहार उर्फ मिण्डा पुत्र यामीन निवासी शकूरी मस्जिद,चांद कालोनी कमेला कालोनी थाना मण्डी एवम नफीस उर्फ मोनू उर्फ अनीस पुत्र निसार निवासी हबीबगढ एकता कालोनी को चेकिंग के दौरान 62 फुटा रोड से किया गिरफतार।दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास देख *इंस्पेक्टर एचएनसिंह सिंह* भी हक्के बक्के रह गये।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर रणपाल सिंह,योगेन्द्र एवम महिला उपनिरीक्षक मंजू सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान रेलवे खंडहरो वाले रोड से वाहन चोर एक युवती पिंकी पुत्री राजु निवासी हसनपुर को एक चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस स्कूटी चोर युवती की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिसे आज चेकिंग के दौरान स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवम रामचरन सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गंगौह रोड स्थित माधोपुर पुलिया के पास से एक शातिर वाहन चोर गौतम उर्फ लालू उर्फ लाल सिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम भावसी रायपुर को एक चोरी की बाईक के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस बाईक चोर ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए इस वाहन चोर को पकड़ लिया।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार एवम अश्वनी कुमार ने अपनी अपनी सहयोगी टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए 2 शातिर वारंटियों ज़हांगीर पुत्र जमशेद निवासी जैन कालोनी एवम अकरम पुत्र इकराम निवासी कमेला कालोनी को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसपाल सिंह,कम्प्यूटर आपरेटर नमन शर्मा एवम कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार ने अपनी तेज़ तर्रार कार्रवाई का साइबर ठगों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित विनित कुमार निवासी शेखपुरा नानौता के बैंक खाते में 18 हजार रूपए कराए वापस।पीड़ित विनित कुमार ने *इंस्पेक्टर संजीव कुमार* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का धन्यवाद किया अदा।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी जावेद खान* के कुशल निर्देशन वाली साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम देवेश कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर राहुल कुमार एवम कांस्टेबल विशाल ने अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का साइबर ठगों के मुह पर जोरदार तमाचा मारते हुए ठगी का शत प्रतिशत 94,500 रूपए पीड़ित शोकिन पुत्र कुर्बान निवासी कोठडी बहलोलपुर के बैंक खाते कराए वापस। पीड़ित ने *इंस्पेक्टर जावेद खान* सहित उनकी पुरी पुलिस का,किया शुक्रिया अदा।आपको बता दें,कि साइबर ठगों द्वारा शौकिन से लगभग 95 हजार रूपए की ठगी की गई थी।जिस मामले को थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?