सहारनपुर25अक्टूबर25**मुठभेड़ के दौरान मिर्ज़ापुर पुलिस ने गौकशी के मुकदमें में वांछित दो गौकश घायलावस्था मे किए गिरफ्तार
*मुठभेड़ के दौरान मिर्ज़ापुर पुलिस ने गौकशी के मुकदमें में वांछित दो गौकश घायलावस्था मे किए गिरफ्तार, कब्ज़े से 02 तमंचे .315 बोर ,02 खोखा/ 04 ज़िन्दा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप गाड़ी व गौकशी करने के उपकरण बरामद…*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन मे पुलिस द्वारा लगातार सघन गस्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम मे रात्रि को थाना मिर्जापुर पुलिस टीम बादशादीबाग चौकी क्षेत्र में ग्राम शेरपुर पेलो की पुलिया पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे, तभी ग्राम कासमपुर की तरफ से एक पिकअप गाडी में सवार कुछ व्यक्ति आते दिखायी दिये, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर पिकअप गाड़ी चालक को रूकने का ईशारा किया गया।परन्तु पिकअप गाड़ी में सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर रजवाहे की पटरी पर ग्राम थीथकी के जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दुरी पर जाकर पिक अप गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। पुलिस टीम को अपने नज़दीक आता देख बदमाश पिकअप गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने क

More Stories
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डिलेवरी शुल्क बढ़ाने की माँग की।
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से विलोबी मेमोरियल मैदान में आयोजित की जाएगी।
लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*