*ब्रेकिंग न्यूज़*
सहारनपुर24दिसम्बर23*गंगोह बसअड्डे स्थित मुर्गा कटान से जनता कर बैठी त्राहिमाम…*
*▶️भयानक दुर्गंध से बना नगर में संक्रमण फैलने का खतरा-*
*▶️कुत्ते चाटते हैं खून से लट-पत फर्श को,कटान की दुर्गंध फैलने से लोगों का जीना हुआ मुहाल..*
*▶️खून से लट-पत दुकानों में पानी मार कर खून नालियों एवं सड़कों पर फैला दिया जाता है जिस पर मक्खीयां भिन्न-भिन्ना कर भयानक रोगों को आमंत्रित कर रहे हैं..*
*✅गंगोह(सहारनपुर)गंगोह कोतवाली के निकट बस अड्डे पर घनी आबादी के बीच दुकानों पर मुर्गा कटान सें यात्रियों के साथ-साथ आसपास के दुकानदारों एवंम राहगीरों का भी सांस लेना दुश्वार हो गया है।बताया जाता है कि इस संबंध में लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके लेकिन इन लोगों के हौसले इतने बुलंद है कि अब इन्होंने मुर्गा कटान का कार्य खुले में ही शुरू कर दिया है।जबकि दूसरों की परेशानी का ख्याल रखते हुए दुकानों पर पर्दे एवं शीशे होने चाहिए वही ऐसी दुकानों को नगर की आबादी से बाहर दुकान लगाने की ही परमिशन मिलनी चाहिए आरोप यह भी है,कि यह लोग संबंधित विभाग से सेटिंग कर बेधड़क अपनी मनमानी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।वहीं इनकी वजह से उनके आसपास मार्केट में अन्य दुकानदारों के भी रोजगार ठप हो गए हैं। क्योंकि इस दुर्गंध से उनके यहां शाकाहारी ग्राहकों ने भी खरीदारी एवं अन्य कार्य कराने बंद कर दिए हैं।जिसके चलते निकटवर्ती दुकानदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।मुर्गा कटान एवं उनमें से आती दुर्गंध के कारण पड़ोसी दुकान दारों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।मुर्गा काटकर पंख, खाल और अन्य गंदगी को डस्टबिन में फेंक रहे हैं।इस डस्टबिन से आ रही दुर्गंध के कारण लोग पूरी तरह तिलमिला उठे हैं पड़ोसी दुकानदारों के पास शाकाहारी ग्राहकों ने जाना बंद कर दिया है जिससे वह भूखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं इस दुर्गंध के चलते नगर में जहां संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वही लोग आसपास के लोग त्राहिमाम कर बैठे। स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका प्रशासन के साथ-साथ पुलिस ने भी इस और ध्यान देना चाहिए,वहीं पीड़ित दुकानदारों ने माननीय जिलाधिकारी एवं सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में दंडात्मक कार्रवाई करने की अपील की है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*