October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर24अगस्त25*सांसद इमरान मसूद के आवास पर हज़ारों कार्यकर्ताओं की भीड़

सहारनपुर24अगस्त25*सांसद इमरान मसूद के आवास पर हज़ारों कार्यकर्ताओं की भीड़

सहारनपुर24अगस्त25*सांसद इमरान मसूद के आवास पर हज़ारों कार्यकर्ताओं की भीड़, “वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से गूंजा इमरान मसूद के आवासीय क्षेत्र*

*सहारनपुर: लोकसभा सांसद माननीय इमरान मसूद के आवास पर रविवार को हज़ारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारों से वातावरण गुंजा दिया। यह कार्यकर्ता सांसद द्वारा आहूत रैली में शामिल होने के लिए पहुँचे थे।*

*हालांकि, प्रशासन ने सांसद इमरान मसूद को राज्य से ही नज़रबंद कर दिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री मसूद ने कहा कि*

*प्रशासन हमारी आवाज़ को दबाना चाहता है, लेकिन अब जनता जाग चुकी है। जनता समझ चुकी है कि देश का राजा वोट चोरी से बना है, इसलिए हम सब एक ही आवाज़ में कह रहे हैं – वोट चोर गद्दी छोड़।”*

*सांसद ने आगे कहा कि वे इस तानाशाही सरकार से न तो डरने वाले हैं और न ही दबने वाले।*

*“हमारी आवाज़ अब पूरे देश में गूंज रही है और चुनाव आयोग को इस पर विचार करना ही पड़ेगा।”*

*इमरान मसूद के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ उनके आवास के बाहर पहुंचे जहां पर उन्होंने नारे लगाए के नेता जी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं इमरान मसूद जिंदाबाद के जबरदस्त नारों से गुंज उठा इमरान मसूद का आवासय क्षेत्र और इमरान मसूद के समर्थको ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाये*

*कार्यक्रम में एमएलसी शहनवाज़ ख़ान गंगोह चेयरमैन नोमान मसूद, ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चौधरी इरशाद, पूर्व विधायक मसूद अख़्तर, पूर्व मंत्री शयान मसूद अजमत अली, ज़िला अध्यक्ष संदीप राणा, संदीप वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।*

Taza Khabar