October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर24अगस्त25*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी,थाना चिलकाना,थाना गंगौह, कोतवाली नगर,थाना तीतरों एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*

सहारनपुर24अगस्त25*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी,थाना चिलकाना,थाना गंगौह, कोतवाली नगर,थाना तीतरों एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

सहारनपुर24अगस्त25*थाना देहात कोतवाली,थाना मण्डी,थाना चिलकाना,थाना गंगौह, कोतवाली नगर,थाना तीतरों एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*

*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते*

*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर,देशी तमंचा एवम कारतूस बरामद*

*➡️जालसाजी/आबकारी अधिनियम/आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस एक्ट सहित लगभग 22 संगीन मामलों में जा चुका है जेल,जिस पर 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़े धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार अपराधी,1 भैंस एवम 12 हजार रूपए नकद बरामद*

*➡️पकड़े गए दोनों अपराधी धारा 3/5-ए/8 गौवध अधिनियम/चोरी एवम अन्य संगीन धाराओं में जा चुके हैं जेल*

*➡️इंस्पेक्टर बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दूसरी जबरदस्त कार्रवाई,एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला शातिर नशा तस्कर‌ 20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़े 2 शातिर वारंटी*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े जानलेवा हमले के दो वांछित अभियुक्त*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,महिलाओं से अश्लील हरकतें करने वाला मनचला गिरफ्तार*

*➡️थाना तीतरों प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक,1 वारंटी भी गिरफ्तार*

*➡️थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की 3 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज़ तर्रार कार्रवाई से अपराध की दुनिया के बादशाहों को जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर।जिसके पास मौके से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर कपिल देव* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुदेश पाल अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ गस्त/चैकिंग पर थे।जैसे ही यह पुलिस टीम गस्त करते करते देवला निर्माणधीन बाईपास के पास पंहुची,तो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा एक बदमाश मोनू उर्फ जहाज पुत्र स्व,जगपाल निवासी सलेमपुर भूखड़ी पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।पकड़े गए इस टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर मोनू उर्फ जहाज के कब्जे मोके से एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।पकड़ा गया मोनू उर्फ जहाज पहले भी आबकारी अधिनियम/एनडीपीएस एक्ट/आर्म्स एक्ट/जालसाजी/प्राण घातक हमले सहित 22 मुकदमों में जेल जा चुका है।और यही नहीं जिस पर 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के मुकदमे में फरार चल रहे व बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो अभियुक्तों को गिरफतार किया।जिनके कब्जे से धोखाधड़ी कर कब्जाई भैंस एवम 12000 रूपए नकद बरामद किए गए।आपको बता दें,कि पुराना कलसिया मार्ग गोल्डन कालोनी निवासी श्रीमति वकीला ने जुलाई माह में एक लिखित तहरीर देते हुए दो लोगों पर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए एक झोटा ले जाने का आरोप लगाया था।जैसे यह धोखाधड़ी का मामला *इंस्पेक्टर बीनू सिंह* के संज्ञान में आया तो उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन कर इस धोखाधड़ी के मामले के तत्काल खुलासे के आदेश दे डाले।जिस मामले पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा एवम जगपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से तत्काल कार्रवाई करते हुए इस धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों नौमान उर्फ मन्नी पुत्र अशरफ एवम आलीम पुत्र कल्लू कुरैशी‌ दोनों ही निवासी ग्राम चन्द्रोली-मुगल माजरा थाना देहात कोतवाली को मैनरोड खाताखेडी की और जाने वाले से गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से धोखाधड़ी करके कब्जाई भैंस एवम 12000 रूपए नकद बरामद किए गए।पकड़े गए दोनों अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके *इंस्पेक्टर बीनू सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चैकिंग/गस्त के दौरान मौहल्ला पत्थर वाला मे एक खाली पड़े प्लाट से एक शातिर नशा तस्कर दानिश पुत्र आशिक निवासी मौहल्ला झौटटे वाला को उस समय पकड़ा,जब यह नशा कारोबारी अपने सामने पुलिस टीम को देख भागने लगा, लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इस नशा तस्कर का पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।जिसके कब्जे मौके से 20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्याम सिंह एवम राजकुमार सारन ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों संतराम पुत्र ईसम सिंह निवासी गांव गुमटी एवम कालू पुत्र मनसब निवासी ग्राम दुमझैडा को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी पीयूष दीक्षित* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम कस्बा चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जान से मार डालने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाले फरार दो अभियुक्तो विकास पुत्र जगराम एवम श्रवण पुत्र जगराम दोनों ही निवासी कस्बा गंगौह को आज सीएचसी गंगौह के पास से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली एंटीरोमियो पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक अंजू सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ कम्पनी बाग के पास स्थित महिला किसान छात्रावास के पास से आती जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक मजंनू शमीम पुत्र महमूद निवासी इन्द्रा चौंक थाना मण्डी को किया गिरफतार।जबकि *थाना तीतरों प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम कू साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक युवक विक्की पुत्र संतोष पासवान हाल निवासी जनपद लुधियाना पंजाब व मूल निवासी पटना बिहार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जनपद लुधियाना पंजाब से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक निप्पी सिंह एवम रवि ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुभाष चंद पुत्र अतर सिंह निवासी गांव झाडवन को किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद 3 शातिर वारंटियों अंकित पुत्र हलपाल निवासी ग्राम बिडवी,संजय पुत्र नत्थू निवासी ग्राम पिलखनी एवम आदेश पुत्र मित्रपाल निवासी ग्राम ढकदेई को किया गिरफतार।

Taza Khabar