सहारनपुर23 जनवरी २६*छत से उतरे चोर, डायमंड शोरूम में लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ*
सहारनपुर *कोर्ट रोड पर सनसनीखेज चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस*
*सहारनपुर के हाई-सिक्योरिटी जोन में चोरी की वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल*
*40-50 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच*
*शोरूम संचालक राजेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान में चोरों का धावा*
*पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, संदिग्धों से पूछताछ शुरू*
सहारनपुर। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके कोर्ट रोड पर देर रात दुस्साहसिक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। डीआईजी कार्यालय के पीछे दिल्ली रोड स्थित करेंट लेन डायमंड शोरूम को चोरों ने निशाना बनाते हुए छत की गिरेल काटकर भीतर प्रवेश किया और लाखों रुपये के जेवरात समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह शोरूम खुलने पर हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शोरूम संचालक राजेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। छत से नीचे उतरकर उन्होंने सीढ़ियों की दीवार में सेंध लगाई और वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक आकलन में चोरी गए माल की कीमत करीब 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है, हालांकि शोरूम प्रबंधन द्वारा पूरा स्टॉक मिलान किए जाने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ सकेगा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं पुलिस ने इलाके के संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। कोर्ट रोड जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

More Stories
कौशाम्बी २३ जनवरी २६**कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*
बाँदा २३ जनवरी २६**माननीय सांसद राहुल गांधी जी के द्वारा बांदा निवासी शुभम दुबे को आरबीएल RBL के सीज़न 6 मैच में मिला‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार_*