सहारनपुर23मार्च25*पुलिस टीमों ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
सहारनपुर* जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसएसपी रोहित सिंह सजवान के निर्देशन मे आगामी त्यौहारों एवं जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त GO’s/SHO’s/SO’s द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य चौराहों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थानो पर #पैदल_गश्त व चेकिंग की जा रही है..पुलिस टीमों द्वारा पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया हैं। बता दे कि कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु पुलिस बल द्वारा थानाक्षेत्र के बाजार, मुख्य चैराहों व मागों, भीड़ भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी हैं। सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया व अन्यावश्यक रूप से खड़े, घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी हैं। इसके साथ ही एसपी सिटी/ एसपी देहात द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने व सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया हैं…..
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*