सहारनपुर23अगस्त24*थाना जनकपुरी,थाना तीतरो एवम थाना सदर बाजार प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की दो बड़ी कार्रवाई,गैस सिलेंडर चोर चोरी के सिलेंडर के साथ चंद ही घंटों में गिरफ्तार,,एक का शांतिभंग में हुआ चालान*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,आपसी विवाद कर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे 3 लोगों का हुआ शांतिभंग में चालान*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी, झपटमार गिरोह का एक और सदस्य 1500 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
थाना जनकपुरी का कार्यभार सम्हालते ही चोरी,लूट एवम अन्य जघन्य अपराधो के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे गैस सिलेंडर चोर सलीम पुत्र मुर्तजा निवासी अहमद नगर कालोनी स्थित ब्राउन वुड स्कूल के पीछे थाना मण्डी को चैकिंग के दौरान एसबीडी अस्पताल के पीछे से चंद ही घंटों में उस समय गिरफ्तार किया,जब यह गैस सिलेंडर चोर सलीम चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए इसे चोरी के गैस सिलेंडर सहित पकड़ लिया।आपको बता दें,कि खानआलमपुरा निवासी इमरान ने अपने यहां गैस सिलेंडर चोरी होने की एक रिपोर्ट थाना जनकपुरी में लिखाई थी।थाना जनकपुरी में मामला पंजीकृत होते ही हरकत में आये *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* ने एक टीम का गठन कर इस चोर के पीछे लगा दी,जिस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गैस सिलेंडर चोर को चंद ही घंटों में पकड़ लिया।इसके अलावा *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रेमराज सिंह ने मय दल बल के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुए एक युवक तस्लीम उर्फ मन्नी पुत्र बशीर अहमद निवासी माहिपुरा हुसैन बस्ती का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह युवक भी लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहा था,जिसे *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे तीन लोगों आकाश पुत्र राजबीर सिंह,अंकुर पुत्र राजबीर सिंह एवम सागर पुत्र कर्मवीर उर्फ बबल तीनों ही निवासी ग्राम कुआंखेड़ा का किया शांतिभंग में चालान।आपको बता दें,कि यह तीनों लोग गांव कुआंखेड़ा में जबरदस्त तरीके से आपसी लड़ाई झगड़ा कर गांव का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे,जिन्हे सूचना पर पंहुची पुलिस टीम ने समझाने बुझाने का भी प्रयास किया,जब यह लोग नहीं माने तो हारकर पुलिस को इनका शांतिभंग में चालान करना पड़ा।और यही नही *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन त्यागी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान नवनिर्मित रेलवे अंडरपास चौकी खलासी लाईन से झपटमार गिरोह के एक और सदस्य शाहिद पुत्र मौहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम चुन्हैटी गाड़ा को 1500 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*