सहारनपुर21सितम्बर24**थाना तीतरों,थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना गागलहेडी,थाना मण्डी एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो की 2 बड़ी कार्रवाई,2 वारंटियों के साथ साथ 4 का भी हुआ शांतिभंग में चालान*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक वांछित नशा कारोबारी गिरफ्तार*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की दो बड़ी कार्रवाई,,मोबाइल फोन चोरी के मुकद्दमे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,दो चोरी के मोबाइल फोन एवम चार्जर बरामद*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी दो शातिर पर बड़ी कार्रवाई,काफी मशक्कत के बाद चढ़े पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दो लोगों का किया शांतिभंग में चालान*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,जानलेवा हमले का आरोपी गिरफतार*
*➡️थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर चोर,बाईक सहित चोरी का सामान बरामद*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की हो रही है, धड़ाधड़ गिरफ्तारिया*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा जनपद भर में अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया की जा रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह व प्रकाश चंद ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से शातिर वारंटियों एजाज पुत्र फारूख एवम नौशाद पुत्र फारूख दोनों ही भाई निवासी मौहल्ला शेखजादगान कस्बा तीतरों को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए,आपस में विवाद कर शांतिभंग का प्रयास कर रहे 4 लोगों सर्जन कुमार पुत्र नाथी राम,अर्जुन कुमार पुत्र नाथी राम,दीपक कुमार पुत्र बलीराम एवम कुलदीप कुमार पुत्र बलीराम चारों निवासी ग्राम हैदरपुर का किया शांतिभंग में चालान।आपको बता दें,कि इस विवाद के चलते मोटे पर पंहुची पुलिस ने सभी को काफी समझाने बुझाने का प्रयास भी किया और जब यह चारों नहीं माने,तो हारकर पुलिस को इन सभी का शांतिभंग में चालान करना पड़ा।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर महेन्द्र पाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए धारा 446 सीआरपीसी के मामले के एक शातिर वारंटी नेकीराम पुत्र रम्मन निवासी ग्राम शंतागढ को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक नशा कारोबारी साजिद पुत्र दिन्ना निवासी मौहल्ला चौधरियान थाना देहात कोतवाली को चेकिंग के दौरान मौहल्ला चौधरियान से ही गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद,उपनिरीक्षक आशीष कुमार व अंकित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गांव बेहडाखुर्द स्थित एक बाग के पास से चेकिंग के दौरान एक चोरी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर चोर उदय पुत्र रणदीप निवासी ग्राम बेहडाखुर्द को चोरी के दो मोबाइल फोन व चार्जर के साथ उस समय पकड़ा,जब यह यह शातिर चोर पुलिस टीम को देखते ही बाग की और भागने लगा,जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस शातिर चोर ने गांव बेहडाखुर्द निवासी आरिफ,संदीप एवम सोनू के यहां आभूषण व मोबाइल फोन की चोरी की थी तथा फरार हो गया था,जिसे *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।एक अन्य मामले में *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों सोनू पुत्र मेहर सिंह व मेहरसिंह पुत्र गुरुमुख दोनों ही निवासी ग्राम भूलनी को किया गिरफतार।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर देवकरन शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एवम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दो लोगों प्रमोद पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम बेरीतगा व सोनू पुत्र समय सिंह निवासी गांव बेरीजमा का किया शांतिभंग में चालान।आपको बता दें,कि यह दोनो अभियुक्त आपस में विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे थे,जिनका शांतिभंग में चालान किया गया।और यही नहीं *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक उपेन्द्र राणा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जानलेवा हमले के एक आरोपी शाहवेज पुत्र फरीद निवासी रहमानी चौक को मण्डी समिति के अंदर खंडरनुमा गोदाम के पास से गिरफ्तार किया।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान नकुड रोड स्थित जगदम्बा ब्रिक फिल्ड के पास से चोरी के मामले में फरार चल रहे मुकेश पुत्र पवन सिंह निवासी कस्बा नकुड को एक बाईक,एक POS मशीन, फर्जी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें