सहारनपुर21मार्च24*थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह लगातार कामयाबी की और*
*➡️इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,किया अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का जोरदार खुलासा*
*➡️बने,अधबने 18 देशी तमंचे,कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी हुए बरामद,एक अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️कल रात थाना मण्डी पुलिस ने अभियुक्त इंतजार को सलीम एंटरप्राइजेज के पास खाली प्लाट से किया था गिरफ्तार,जिसकी निशानदेही पर इतना बड़ा असहलो का जखीरा किया बरामद*
*सहारनपुर*/
थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बेइंतहा बने अधबने देशी तमंचे, कारतूस एवम अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद।आपको बता दें,कि कल रात लगभग 8,30 बजेथाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह, अतुल कुमार,हेड कांस्टेबल दीपक नागर,राहुल त्यागी,कमल कौशिक, गुलनवाज,फारूख अली, कांस्टेबल मनोज आर्य एवम अंकित पंवार के साथ चेकिंग पर थे,जैसे ही मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ सलीम एंटरप्राइजेज के पास पंहुचे,तो वहां खड़ा एक व्यक्ति एक बड़ी पुलिस टीम को ही भाग खड़ा हुआ,जिसे कुछ ही देर बाद घेराबंदी के दौरान खाली पड़े प्लाट से पकड़ लिया,जिसके कब्जे मोके से अवैध असलहा बरामद कर,जैसे ही सख्ती के साथ पुछताछ की गई,तो उक्त बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने बने अधबने 18 देशी तमंचे,बेइंतहा कारतूस,पत्ती लगी नाल, बिना नाल लगी पत्ती,आरी के छोटे/बड़े ब्लेड,वेल्डिंग मशीन,गलेंडर मशीन,लकड़ी में कसा शिकंजा,टार्च,बिजली बोर्ड,25 मीटर केबिल, प्लास्टिक का पल बरामद किया गया।पकड़े गए बदमाश इंतजार पुत्र गुलजार निवासी ग्राम लोहारी थाना भवन शामली ने पुलिस टीम को बताया,कि वह यह अवैध तमंचे चलते फिरते लोगों में बेच दिया करता था,जिससे मुझे अच्छी खासी रकम मिल जाती थी,लेकिन पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।इधर इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह का कहना है,कि कल रात जब हम चेकिंग पर थे,तभी हमने इस अवैध शस्त्र बनाने की फेक्ट्री को पकड़ा।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*