December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर21दिसम्बर24*इस्लामिया इंटर कॉलेज की बदहाली को लेकर मीटिंग मुसलमानो में भारी आक्रोश*

सहारनपुर21दिसम्बर24*इस्लामिया इंटर कॉलेज की बदहाली को लेकर मीटिंग मुसलमानो में भारी आक्रोश*

सहारनपुर21दिसम्बर24*इस्लामिया इंटर कॉलेज की बदहाली को लेकर मीटिंग मुसलमानो में भारी आक्रोश*
====================
ब्रेकिंग न्यूज ✍️
—————————————-
_बसपा से लोकसभा प्रत्याशी रहे *चेयरमैन माजिद अली* ने कहा कि इस्लामिया इंटर कॉलेज को बर्बाद नहीं होने देंगे, क्योंकि नियाज़ मौहम्मद खान ने अपनी और अपने बच्चों की शहादत देकर हमारी नस्लों की खातिर यह स्कूल बनाया था_
—- —– —- —– —-
*सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)* _इस्लामिया इंटर कॉलेज बॉयज आज अपनी बदहाली पर आंसू बह रहा है, मगर अफसोस कि जो छात्र इस 102 साल पुराने स्कूल से तालीम हासिल करके सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर पहुंचे हैं वो भी इस तरफ से आंखें मूंदे बैठे हैं और शहर की तमाम आवाम सोई हुई है। प्रबंधक कार्यकारिणी अपनी मनमर्जी के मुताबिक मरहूम नियाज़ मौहम्मद खान द्वारा स्थापित इस 102 साल पुराने स्कूल को बर्बाद करने पर तुली है इन्ही तमाम मुद्दों को लेकर जाने-माने समाजसेवी साबिर अली खान के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक उनके आवास पर संपन्न हुई, जिसमें इस्लामिया इंटर कॉलेज को बचाने के लिए आंदोलन की जरूरत पर जोर दिया गया_
▪️ _समाजसेवी साबिर अली खान के आह्वान पर जो मीटिंग हुई, उसमें मुख्य रूप से बसपा से सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी रहे चेयरमैन माजिद अली, इकबाल भारती, हैदर रऊफ सिद्दीकी, मास्टर परवेज अहमद, इरशाद खान मुंडन, पूर्व पार्षद मास्टर गफूर अहमद, वरिष्ठ सपा नेता और पार्षद टिंकू अरोड़ा सहित कई दर्जन लोग शामिल रहे और सब ने एक स्वर में कहा की हकीकत में इस्लामिया इंटर कॉलेज बॉयज प्रबंधक कार्यकारिणी की हठ धर्मिता के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जो बेहद अफसोस नाक बात है। साबिर अली खान, इकबाल भारती और सपा नेता तथा वरिष्ठ पार्षद टिंकू अरोड़ा ने कहा की नियाज मौहम्मद खान ने अपनी शहादत देकर आज से 102 साल पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज का निर्माण कराया था मगर आज प्रबंधक कार्यकारिणी अपना निजी स्वार्थ पूरा करने की खातिर नियाज़ मौहम्मद खान की शहादत पर पानी फेर रही है। जिसके लिए मुस्लिम समाज के लोगों को आगे आना होगा। सपा नेता और वरिष्ठ पार्षद टिंकू अरोड़ा ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज सहारनपुर में एक अच्छी हैसियत रखता है मगर अफसोस कि वो इस्लामिया इंटर कॉलेज के बाद आज तक अपना कोई शिक्षण संस्थान नहीं खोल पाया है और जो खोला गया है, उसको अपने ही लोग बर्बाद करने पर तुले हैं_
▪️ _बसपा से सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी रहे चेयरमैन माजिद अली ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि नियाज़ मौहम्मद खान ने अपनी शहादत देकर हमारे और हमारे नस्लों के उज्जवल भविष्य की खातिर इस्लामिया इंटर कॉलेज का जो निर्माण करवाया था। हम किसी भी कीमत पर उसको बर्बाद नहीं होने देंगे और इसको लेकर समाज के बीच जाएंगे, जरूरत पड़ी तो पोस्ट भी सहारनपुर की दीवारों पर चस्पा कर सोई कौम को जगाने का प्रयास करेंगे, ताकि कालेज को बचाया जा सके। हैदर रऊफ सिद्दीकी और भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार इरशाद खान मुंडन ने भी इस्लामिया इंटर कॉलेज की बदहाली और प्रबंधक कमेटी की हठ धर्मिता पर बिंदुवार अपने विचार रखते हुए मुस्लिम समाज से इस 102 साल पुराने तालीमी इदारे को बचाने की गुहार लगाई_
▪️ _समाजसेवी साबिर अली खान ने हमें बताया कि यह चंद जागरूक लोगों के साथ मशविरा मीटिंग थी इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और अब एक बड़ी मीटिंग जिले भर के लोगों के साथ मिलकर की जाएगी, ताकि पूरे शहर को पता चल सके, कि आखिर मुसलमान ही मुस्लिम इदारों को लूट खसोट करने में लगे हैं उनसे इन तालीमी दरों को कैसे बचाया जाए। जल्द इसकी घोषणा होगी कि मीटिंग कब और कहां होगी_

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.