September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर21जुलाई24*जनपद के समस्त थानों की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर21जुलाई24*जनपद के समस्त थानों की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर21जुलाई24*जनपद के समस्त थानों की बड़ी कार्यवाही

*➡️थाना रामपुर मनिहारान,थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना जनकपुरी,थाना बिहारीगढ़,थाना बड़गांव एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,जानलेवा हमला करने वाले घटना प्रयुक्त सरिये व लकड़ी के डंडों सहित गिरफ्तार*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,एक बड़े अपराधिक इतिहास वाला नशा कारोबारी,184 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीमें भी लगातार कामयाबी की और,लड़कियों को भगाने वाले दो अभियुक्तो के साथ साथ चाकू धारी बदमाश भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक युवक का किया शांतिभंग में चालान*

*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा कच्ची शराब माफिया,10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

*➡️थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,46 पव्वै अवैध देशी शराब बरामद*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
रामपुर मनिहारान क्षेत्र में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले एवम लूट,चोरी,मर्डर,रेप व प्राण घातक हमलों के चंद ही घंटों में खुलासे कर क्षेत्रीय जनता मे अपनी एक नई पहचान बनाने वाले वाले *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवक पर सरियों व लाठी डंडों से प्राण घातक हमला करने वालों की चंद ही घंटों में गिरफ्तारी करते हुए यह दिखा दिया,कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए ही बनी है।आपको बता दें,कि कस्बा रामपुर मनिहारान निवासी संदीप सैनी ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर कुछ युवकों पर बाईक ओवरटेक करने को लेकर रेलवे फाटक देवबंद रोड पर उसके भाई अनुज सैनी पर सरियों व डंडो से प्राण घातक हमला करने का आरोप लगाया *इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार* ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के बाद मुकद्दमा पंजीकृत करते हुए दो टीमों का गठन कर हमलावरों के पीछे लगा दी तथा स्वम भी हमलावरों तलाश में दबिशे देते रहे।कल देर रात *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 12-30 बजे सोहेल पुत्र यासीन,शादाब पुत्र बाबू, शाहरुख नौशाद व रिहान पुत्र हारूण सभी निवासी ग्राम चकवाली को शिवदास की पुलिया से गिरफतार कर लिया जबकि दो अन्य हमलावरों अमजद पुत्र अय्यूब व बिलाल पुत्र बाबू दोनों ही निवासी ग्राम चकवाली को आज दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा,जिनकी निशानदेही पर शिवदास की पुलिया के पास स्थित बाग से घटना में प्रयुक्त 3 सरिये व 4 लकड़ी के डंडे भी बरामद कर लिए गए।इस घटना का चंद ही घंटों में खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक जसबीर सिंह,राजेंद्र सिंह,कांस्टेबल रोहित राणा व ब्रजेश कुमार शामिल रहे।इस घटना की वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय शर्मा द्वारा की गई निष्पक्ष जांच के बाद ही इन हमलावरों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया की गई।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, कपिल कुमार एवम कांस्टेबल गौरव त्यागी के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक बड़े चरस कारोबारी अब्दुल्ला मलिक पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम दाबकी गुर्जर को 184 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही सामने से आ रहा नशा कारोबारी उल्टे पांव भागने लगा,लेकिन *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए इसकी घेराबंदी कर दाबकी गुर्जर की पुलिया पर इस चरस कारोबारी को धर दबोचा।आपको बता दें,कि यह चरस कारोबारी युवाओं को चरस की लत लगाकर इनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा था।इसके पकड़े जाने से आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम रणवीर सिंह व महिला उपनिरीक्षक कंचन ने जहां अपनी सहयोगी दल के सहयोग से एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले सद्दाम पुत्र इनाम निवासी कस्बा सरसावा को शांतिधाम रोड से गिरफ्तार किया,तो वहीं *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र श्रीचंद निवासी ग्राम बलहेढा थाना झिंझाना जनपद शामली को अम्बाला देहरादून हाईवे के पास से पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ गांव माजरीकलां के पास चेकिंग के दौरान एक चाकू धारी बदमाश पैगाम पुत्र मकबूल निवासी ग्राम धौलापडा को एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया।यह सभी कार्रवाई *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के दिशा-निर्देशो के चलते की गई।इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने अपने सहयोगी दल कांस्टेबल जय सिंह व अनिल कुमार के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले एक युवक शाहिद पुत्र नईम निवासी फतेहपुर जट्ट थाना सदर बाजार का शांतिभंग में किया चालान।जबकि *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विनोद तेवतिया ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एवम बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी मोनू पुत्र सुबेराम निवासी ग्राम गणेशपुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग करते हुए गांव चंदपुर मजबता के पास स्थित एक बाग से एक कच्ची शराब माफिया दलीप पुत्र चंदवा निवासी चंदपुर मजबता को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सत्येन्द्र शर्मा व राकेश शर्मा ने चेकिंग के दौरान ग्राम टोली भट्टे के पास से शराब की अवैध तस्करी करने वाले शराब माफिया राजेश उर्फ रजत पुत्र स्व,बिन्दर निवासी बिडवी को 46 पव्वै अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.