July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर*21अप्रैल25 सीएम से की कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

सहारनपुर*21अप्रैल25 सीएम से की कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

 

*सहारनपुर*21अप्रैल25 सीएम से की कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

उत्तर प्रदेश सहारनपुर। हसन गैंग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर हसन गैंग के साथ ही हुसैन, हिदायत, शाहनवाज द्वारा पूर्व एमएलसी के एहसान फॉर्म और चूटी फॉर्म पर हथियारों के बल पर कब्जा कर लिया गया है। पूर्व एमएलसी की पत्नी ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश, मंडल और जिले के आला अफसरों से कब्जा हटवाने और कब्जा करने वालों को जेल भेजने की मांग की है।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी पारिवारिक जमीनों पर हसन गैंग लगातार कंपनियों के दस्तावेज कूट रचित कर तहसील बेहट के अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलकर बेच रहे हैं। जिसके संबंध में अनेकों प्रार्थना पत्र दिए पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों के हौसले काफी बुलंद हैं।

इसी क्रम में 18 अप्रैल 2025 को हसन, हुसैन, शाहनवाज, हिदायत पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी व थाना मिर्जापुर पोल तथा उनके साथ नफीस पुत्र इस्लाम, वहाब पुत्र सकुर, इरफान कमरु जुलफान पुत्र इरफान फरदीन पुत्र वहाब, रमेश पुत्र चत्र सिंह, इरफान उर्फ कालू पुत्र कमरू इस्तकार पुत्र इरफान निवासी थाना मिर्जापुर और कई अन्य बदमाश जिनके हाथों में रिवॉल्वर, कट्टे थे। उन्होंने जबरदस्ती एहसान फॉर्म, चूटी फार्म पर कब्जा कर लिया है।

पहले भी हसन गैंग व अन्य गैंग सदस्यों द्वारा फार्म पर कब्जा कर फल तोड़ चुके हैं, इसके संबंध में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महबूब पुत्र रमान्नि तथा उसके लड़के और देहरादून के कुछ बदमाश उनकी जमीनों के दस्तावेज कूट रचित कर बेचने का प्लान कर रहे हैं।

पीड़ित महिला का कहना है कि उसके परिवार में कोई पैरवी करने के लिए नहीं बचा है। सभी को इस गैंग द्वारा पुलिस से मिलकर फर्जी मुकदमों में जेल में डलवा रखा है। तीन साल से एक षड्यंत्र के तहत इसलिए इस गैंग व अन्य को कोई रोकने वाला नहीं है।

थाना प्रभारी मिर्जापुर, चौकी प्रभारी बादशाहीबाग इस गैंग के लोगों को अपनी गाड़ियों में बिठाकर कब्जा करवाते हैं। ऐसे ही तहसील बेहट के अधिकारी कर्मचारी भी अपने साथ बिठाकर जमीनों पर कब्जा कराते हैं।

फरीदा बेगम ने मांग की है कि उपरोक्त गैंग के खिलाफ किसी अन्य एजेंसी सीबीआई ईडी, एसआईटी से जांच करा कर इन अधिकारियों कर्मचारियों व पुलिस को दंडित करने की कृपा करें, जिससे प्रार्थिया के परिवार को न्याय मिल सके।

*रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन / आदिल मलिक वेस्टर्न हाक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.