August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर20मई25*नकुड पुलिस ने गाँव मोहद्दीपुर में घर में घुसकर हत्या के प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

सहारनपुर20मई25*नकुड पुलिस ने गाँव मोहद्दीपुर में घर में घुसकर हत्या के प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

सहारनपुर20मई25*नकुड पुलिस ने गाँव मोहद्दीपुर में घर में घुसकर हत्या के प्रयास करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
—————————–
अंबेहटा (सहारनपुर)
गांव मोहद्दीपुर में सोमवार की देर शाम रजत पुत्र धर्मवीर उर्फ़ पप्पू व पंकज सैनी में किसी बात को लेकर कहसुनी हो गई थी रजत ने अपने भाई अरुण उर्फ़ फ़ौजी के साथ मिलकर पंकज सैनी के घर पर आकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मेघराज,पंकज प्रियंका घायल हो गए थे। थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि वादी सबोध पुत्र सतपाल सिंह द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अरुण, रजत पुत्रगण धर्मवीर, धर्मवीर पुत्र चमन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रजत को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त लोहे दरांती बरामद की है। कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
रिपोर्ट सुरेन्द्र अरोडा, नदीम अहमद।

Taza Khabar