May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर20अप्रैल20*उद्यमियों एवं बैंकर्स के बीच आपसी समन्वय जरूरी: अनूप खन्ना।*

सहारनपुर20अप्रैल20*उद्यमियों एवं बैंकर्स के बीच आपसी समन्वय जरूरी: अनूप खन्ना।*

सहारनपुर20अप्रैल20*उद्यमियों एवं बैंकर्स के बीच आपसी समन्वय जरूरी: अनूप खन्ना।*

*सहारनपुर;* इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि एसएमई उद्य़मी एवं बैंकर्स के बीच आपसी समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है। आईआईए के चैप्टर चेयरमैन श्री खन्ना अम्बाल रोड पर इस्माईलपुर स्थित एक्सिस बैंक शाखा में आयोजित बी 2 बी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बैंकिग प्रणाली बहुत ही सरल होती जा रही है। उन्होंनें बैंक के अधिकारियों को बताया कि एमएसएमई सेक्टर ही एक ऐसा सेक्टर है जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और सबसे ज्यादा रोजगार सृजन करता है। बैठक को कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन एवं पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र के कंवीनर शिवम गोयल, शाखा प्रबन्धक मंयक सिंद्यल ने भी सम्बोधित किया। बैठक में एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सुंदर कुमार, ओपरेशन हैड सलमान अंसारी, सेल्स मैनेजर मौ. आजाद जी, सेल्स मैनेजर कोशल छावड़ा, सेल्स मैनेजर सावेज, बीआरओ रितवीक, मैक्स लाईफ इंशोरेंस मिस तनू कश्यप, बजाज लाईफ इंशोरेंस अक्षय आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.