July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर20अगस्त21*अवैध बिल्डर्स औऱ कॉलोनाइजर्स भूमाफियाओं पर कानून का चाबुक कब?*

सहारनपुर20अगस्त21*अवैध बिल्डर्स औऱ कॉलोनाइजर्स भूमाफियाओं पर कानून का चाबुक कब?*

सहारनपुर20अगस्त21*अवैध बिल्डर्स औऱ कॉलोनाइजर्स भूमाफियाओं पर कानून का चाबुक कब?*

*जनता रोड पर भी काट चुका हैं ये गिरोह 5-6 अवैध कोलोनिया**सकलापुरी रोड पर भी अवैध कॉलोनी को हो रही प्लॉटिंग**सदर रोड की कोठी में भी प्लॉटिंग की तैयारी, रजिस्ट्री विभाग को चूना**शास्त्री नगर में सिंचाई विभाग की ज़मीन घेरी, 2 हज़ार वर्ग गज़ में बाउंड्री का निर्माण**एलेक्स सिनेमा परिसर में आवासीय नक्शे पर दुकानों का निर्माण प्रगति पर**संकल्प नैब*सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण को पटरी पर लाने के लिए शासन स्तर से नए आयुक्त/अध्यक्ष एस डी ए सहित उपाध्यक्ष को भेजा गया है जिसमे विभागीय कार्यवाही सहित अवैध बिल्डर्स एवं कॉलोनाइजर्स पर भी कानून का चाबुक चलना तय माना जा रहा है। यूं तो शहर में कई अवैध कॉलोनाइजर्स एवं बिल्डर्स तथा भूमाफिया सहित दलालो की बड़ी फौज विकसित करने का कार्य एस डी ए ने किया है जिसमे एक गिरोह जो विगत दिनों दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में प्लॉटिंग करने के लिए मीडिया की सुर्खियां बना तो पूर्व उपाध्यक्ष को चेतावनी युक्त पत्र जारी करना पड़ा, और मामला खटाई में पड़ने के कारण लम्बित किया गया। उक्त गिरोह द्वारा वर्तमान में जहां सक्लापुरी रोड पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, वहीं हाल में ही जनता रोड पर कई अवैध कोलोनोयाँ काटी गई और एस डी ए अपना हिस्सा लेकर कुम्भ कर्णी नींद में सोता रहा है, कानून का पाठ तो तब पढाया जाता जब अपना हिस्सा समय पर नही मिला होता। ये किस तरह का गिरोह है और इसके सम्बन्ध एस डी ए के भ्रष्ट तंत्र से कितने मधुर हैं, इसे समझने के लिए घण्टाघर स्थित एलेक्स सिनेमा भूखण्ड पर इनका एक पार्टनर आवासीय नकक्षा स्वीकृत करा कर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर रहा है, और भृष्ट तंत्र सदैव की भांति नोटिस-नोटिस खेल खेल रहा है। उक्त गिरोह द्वारा थाना सदर रोड पर खरीदी गई कोठी में प्लॉटिंग के लिए नक्शे का निर्माण किया जा रहा है और कोठी को ध्वस्त करने से पूर्व सभी प्लाट को विक्रय हेतु तैयार हो जाने पर कोठी का ध्वस्तीकरण करके रजिस्ट्री के राजस्व को भी चूना लगाने की तैयारी है। करोड़ो रुपए का काला धन सृजन करने वाले उक्त भूमाफिया गिरोह पर आयकर विभाग की निगाहें तिरछी कब होती हैं ये देखना भी जहां महत्ववपूर्ण और रोचक रहेगा,लेकिन नवागंतुक सहारनपुर आयुक्त/अध्यक्ष एस डी ए और उपाध्यक्ष ऐसे गिरोह को कानून का पाठ पढ़ाने और विभागीय भ्रष्ट तंत्र पर भी कार्यवाही करने के संकेत दे चुके है। उपाध्यक्ष एस डी ए ने जहां पहली कार्यवाही भाजपा नेता के अवैध निर्माण पर कार्यवाही करके किसी भी दबाव में काम नही करने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं और इस दिशा में उठाये गए कदमो को लेकर एस डी ए के भ्रष्ट तंत्र में भी हाहाकार मचा हुआ है और विभागीय स्तर पर कभी भी बड़ी कार्यवाही की सूचना सम्भव है। उपाध्यक्ष के तेवरों को देखते हुए एस डी ए में आजकल दलालो की आवाजाही भी कम हुई है, अपितु कुछ बहरूपियों का आना-जाना जारी है। एस डी ए के पटरी पर आने की उम्मीद जनता में अवश्य जागृत हुई है, उस पर खरा उतर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार मुक्त शासन/प्रशासन की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम होगा, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्मार्ट सिटी योजना को पलीता लगाने वालों पर भी गाज गिरेगी और कानून का इकबाल बुलन्द होगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.