*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर2मई25*सेवानिवृत्त समारोह में पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन*
*नानौता/मो फैजान सिद्दीकी/* हवलदार ऑपरेटर मुकर्रम पंवार के सेवानिवृत्त समारोह में पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन ने हवलदार ऑपरेटर मुकर्रम पंवार को शुभकामनाएं दी,इस मौके पर उन्होंने कहा सेना में हमारे जवान धर्म जाती को भूलकर एक होकर एक भारत की रक्षा करते है मगर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने भोलीभाली जनता को धर्म के नाम पर बाँट रही है,पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है,देश में जिस तरह से मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है वह निराशाजनक है,देश का मुस्लिम समाज देश का सच्चा भक्त है जिसे कमजोर समझा जा रहा है देश का मुस्लिम समाज शांति चाहता है,भाजपा जितनी भी नफरत का माहोल बना ले समझदार लोगो के होने से वह कामयाब नही होंगे,इस दौरान सपा राष्ट्रिय महासचिव चौधरी रुददर सैन,बिलाल प्रधान बाबूपूरा,युवजन जिला अध्यक्ष विलास राणा,पुर्व प्रधान विश्वास खुडाना,नईम चौधरी,आदि उपस्ति रहे…
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*