सहारनपुर19मार्च25*👉सहारनपुर जनपद की खबर,,,,*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान,थाना नानौता,थाना जनकपुरी,थाना गंगौह एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों द्वारा ठगी गई 25000 रूपए की धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में कराई वापस*
*➡️इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का पीड़ित रजत कुमार ने दोनों 🙏हाथ जोड़कर जताया आभार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचा धारी बदमाश,नाजायज देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*➡️थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन कर,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,एक शातिर चोर नकदी सहित गिरफ्तार*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने एक महिला सहित दो नशा तस्करो को किया गिरफतार,25 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए लोक सेवक के साथ मारपीट करने वाले बाप बेटे को किया गिरफतार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
जनपद पुलिस की सक्रियता के चलते कोई भी साइबर ठग किसी को भी ठग ले और उसके साथ की गई ठगी का पैसा हजम कर लें,तो हो ही नहीं सकता।जी हां हम बात कर रहे है,गांव नंदपुर निवासी रजत कुमार की जिससे साइबर ठग द्वारा आनलाइन 25 हजार रूपए की धनराशि ठग ली गई थी,जिसकी शिकायत पीड़ित रजत कुमार द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना रामपुर में की गई थी।जैसे ही यह ठगी का मामला *इंस्पेक्टर संजीव कुमार* के संज्ञान मे आया तो उन्होंने एक टीम का गठन कर साइबर ठगों के पीछे लगा दी,जिस मामले में साइबर हेल्प डेस्क टीम निरीक्षक अमित सिंह, उपनिरीक्षक जसपाल सिंह एवम कम्प्यूटर आपरेटर नमन शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 25 हजार रूपए कराए वापस। पीड़ित ने दोनों हाथ जोड़कर *इंस्पेक्टर संजीव कुमार* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से जताया आभार।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह एवम सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान रूहाडा नहर तिराहे दादा मीरा जी जाने वाले रोड से एक तमंचा धारी बदमाश शाहरुख पुत्र सुलेमान निवासी कस्बा नानौता को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ घेराबंदी के दौरान किया गिरफतार।जबकि *थानाध्यक्ष सचिन पूनिया* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह एवम निप्पी सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी मोहित उर्फ काला पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम टिकरौल को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से कल जेल परिसर जिला कारागार निवासी विक्रम सिंह के यहां से हुए 10 हजार चोरी की घटना सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर सद्दाम पुत्र स्व,मुबारक अली निवासी जेल चुंगी को चोरी के 3000 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी* की पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक राधा चौहान ने अपनी पुलिस टीम के साथ जहां चेकिंग के दौरान पशुपैठ चौराहे बुडढाखेडा जाने वाले रास्ते से नशा तस्कर महिला फुरकाना पत्नी जावेद निवासी ग्राम बुडढा खेड़ा को 12 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर डैनी ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक स्मेक तस्कर अल्ताफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम बुडढा खेड़ा को 13 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ लखनोती बुडढा खेड़ा मार्ग स्थित आम के बाग के पास से किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए कल लोक सेवक के साथ की गई मारपीट एवम सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में आज नकली दुध से रसगुल्ले बनाने वाले बाप बेटे जयपाल पुत्र बलवंत सिंह एवम विशाल पुत्र जयपाल दोनों ही निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान को शौभूगढ से गिरफ्तार किया। रसगुल्लो की फेक्ट्री चलाने वाले इन दोनों बाप बेटो ने कल एक एलआइयू अधिकारी के साथ मारपीट की थी।जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो बाप बेटो को पकड़ लिया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*