July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर19मार्च24*03 जिलाबदर अपराधियों अभिनव पंवार,शाहिद व मिंटू पर की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर19मार्च24*03 जिलाबदर अपराधियों अभिनव पंवार,शाहिद व मिंटू पर की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर19मार्च24*03 जिलाबदर अपराधियों अभिनव पंवार,शाहिद व मिंटू पर की बडी कार्रवाई*

*थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ 3 जिलाबदर अपराधियों अभिनव पंवार,शाहिद व मिंटू पर की बडी कार्रवाई*

*थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र निवासी अभिनव पंवार उर्फ ऐलम,शाहिद व‌ मिंटू उर्फ जीतेन्द्र पर पुलिस टीम की यूपी गुंडा एक्ट-3 में हुई जबरदस्त कार्रवाई*

*अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के निर्देश पर थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीमों के साथ जिलाबदर के घर नोटिस चस्पा कर,लाउडस्पीकर से कराई मुनादी*

*➡️जिलाबदर अभियुक्त अभिनव‌ पंवार,शाहिद व मिंटू को शरण देने वाले कस्बा एवम ग्राम वासियों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
आज जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के द्वारा कुख्यात बदमाश अभिनव पंवार उर्फ ऐलन पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम कस्बा रामपुर मनिहारान,शाहिद पुत्र जीशान निवासी ग्राम मल्हीपुर तथा मिंटू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र जसबीर उर्फ विनोद नावासी ग्राम उमाहीकला थाना रामपुर मनिहारान को यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत जिलाबदर किया गया।अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार,आनन्द पोसवाल,विपिन कुमार,हेड कांस्टेबल अरविंद धामा,मनोज कुमार व सुशांत के साथ जिला बदर बदमाशो अभिनव पंवार,शाहिद व मिंटू के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए ढोल नगाड़ों से मुनादी कर सख्त हिदायत के साथ कहा,कि अभियुक्त अभिनव पंवार,शाहिद तथा मिंटू को पनाह देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।इधर थाना थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के जिलाबदर तीनो अभियुक्तों को कड़ी चेतावनी है,कि छह माह से पहले सहारनपुर में कहीं भी नजर आये,तो होगी संगीन धाराओं में सख्त कार्रवाई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.