सहारनपुर19अगस्त24*ऑपरेशन मुस्कान*के तहत*थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को मिली जबरदस्त कामयाबी*
नकुड क्षेत्राधिकारी एनएस वैभव पांडेय के कुशल निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️गांव रामपुरी में सोते वक्त 3 साल की बच्ची को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चंद ही घंटों में सकुशल किया बरामद*
*➡️अर्ध रात्रि को इस मासूम अन्नू को किसने उठाया,और कल्लरपुर गुर्जर रोड के जंगल में केसे पंहुची,पुलिस पहलू पर जांच कर रही है*
*➡️क्षेत्राधिकारी नकुड एनएस वैभव पांडेय की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 6 पुलिस टीमो का गठन कर बच्ची की तलाश में लगाया गया*
*➡️बच्ची की तलाश हेतू डाॅग स्काट से लेकर फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई,तब कहीं जाकर बच्ची को सकुशल बरामद किया गया*
*सहारनपुर*/
कल देर रात गांव रामपुरी में सोते समय तीन साल की बच्ची के गायब हो जाने पर बच्ची के परिजनों में हड़कंप मच गया,तत्काल परिजनों द्वारा थाना रामपुर मनिहारान पुलिस की मदद ली गई,इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नकुड एनएस वैभव पांडेय भी मोके पर थे। क्षेत्राधिकारी नकुड एनएस वैभव पांडेय के कुशल निर्देशन में 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया,जिसमें डाॅग स्काट टीम एवम फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई।चार घंटे लगातार चले इस *ऑपरेशन मुस्कान* की इन टीमों ने आखिरकार इस मासूम अन्नू को कल्लरपुर गुर्जर रोड के जंगल से सकुशल बरामद कर ही लिया,बच्ची को सकुशल पाकर बच्ची के पिता प्रमोद व समस्त गांव वालों ने इस जांबाज पुलिस टीम का दोनों हाथ जोड़कर दिल से धन्यवाद अदा किया।यह बच्ची यहां केसे पंहुची थाना रामपुर मनिहारान पुलिस इस मामले के हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।बच्ची को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नकुड एनएस वैभव पांडेय के अलावा इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान नरेंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव, जसबीर सिंह,राजेंद्र सिंह,ओमबीर सिंह, देवेन्द्र कुमार,मुकेश शर्मा,देवेन्द्र तोमर,आनन्दपाल,सुभाष चंद के अतिरिक्त कांस्टेबल रिशी कुमार,अंकित,विक्रांत सरोहा एवम मनीष शामिल रहे।जिसमें डाॅग स्काट टीम व फोरेंसिक टीम के प्रभारी भी शामिल रहे।इस बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*