सहारनपुर18मार्च25*फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले को लेकर एसपी देहात से मिले उमर अली खान
सहारनपुर के बेहट में पिछले दिनों आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गरमाये माहौल के बाद आज बेहट सपा विधायक उमर अली खान ने पुलिस अधीक्षक देहात से मुलाकात की और अभी तक हुई तमाम कार्येवाहि के बारे में जानकारी प्राप्त की,एसपी देहात ने बताया कि फेसबुक दफ्तर में दुबारा से रिमाइंडर भेजकर ये कन्फर्म कराया जा रहा है कि आपत्तिजनक पोस्ट आरोपी युवक ने ही की थी या फिर उसका मोबाइल हैक कर किसी दूसरे व्यक्ति ने ये पोस्ट की है,उमर अली खान ने बेहट में प्रदर्शन के दौरान 150 अज्ञात लोगों पर हुवे मुकदमे का मामला उठाया तो उनको आश्वासन दिया गया कि किसी भी सही व्यक्ति को सताया नही जाएगा सबके साथ इंसाफ होगा,वहीं अगर आपत्तिजनक पोस्ट उसी व्यक्ति द्वारा की गई साबित होगी तो उसके खिलाफ़ सख्त कार्येवाहि अमल में लाई जाएगी…
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*