सहारनपुर18मार्च24*जनपद सहारनपुर के सभी थानों की आज की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना बिहारीगढ़,थाना रामपुर मनिहारान,थाना गंगौह,थाना बड़गांव,थाना फतेहपुर,थाना तीतरों,थाना चिलकाना,थाना जनकपुरी,थाना कुतुबशेर एवम थाना मिर्जापुर की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,शराब तस्कर पर जबरदस्त कार्रवाई,80 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ शराब माफिया गिरफ्तार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की कच्ची शराब माफियाओ पर बडी कार्रवाई,20 लीटर कच्ची शराब बरामद*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की भी स्मेक तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,24 ग्राम स्मेक के साथ दो नशा कारोबारी गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकडा छेड़छाड़ पोक्सो अधिनियम 3(2)5-ए एस/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को किया गिरफतार,दो शराब माफिया भी पकडे*
*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बडी कार्रवाई*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,चरस कारोबारी व शराब माफिया गिरफ्तार, 450 ग्राम अवैध स्मेक के साथ साथ,अवैध शराब व स्कूटी भी हुई बरामद*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,20 पव्वै अवैध शराब बरामद*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमंचंद सिंह की पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई,दो शराब माफियाओं सहित 3 गिरफ्तार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवशेष भाटी की 3 वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीम की 5 बड़ी कार्रवाई शराब माफियाओ सहित अनगिनत गिरफ्तार*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की अनगिनत पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद भर में अपराध करने वालों को जेल भेजने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।पिछले 24 घंटो के दौरान *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम वेदप्रकाश ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से हिंडन नदी से कुरड़ीखेडा स्थित इंटर स्टेट बार्डर से चेकिंग के दोरान एक बड़े शराब माफिया मुनव्वर पुत्र सुबेदिन निवासी चंडीघेर को 80 पाऊच देशी शराब के साथ किया गिरफतार। *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार व राजेंद्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ नन्हेडा गुर्जर की और जाने वाले रास्ते राजवाहे की पटरी के पास चेकिंग के दौरान दो कच्ची शराब माफियाओ अंकित पुत्र महेन्द्र निवासी जनता रोड चकहरेटी एवम सचिन रावत पुत्र गोविंद सिंह निवासी नुमाइश केम्प कोतवाली नगर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र राणा व जीते सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से ग्राम भोगीमाजरा तिराहे से चेकिंग के दो नशा तस्करो शाकीब पुत्र इमरान निवासी ग्राम मोहनपुरा एवम जुल्फाम पुत्र अकबर निवासी कस्बा गंगोह को 12-12 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह ने छेड़छाड़ पोक्सो अधिनियम व एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त शमशेर पुत्र जुमशेद निवासी ग्राम सिरसली कला को गांव के ही पास से गिरफ्तार किया गया।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम विवेक वेधवान ने भी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले राजा पुत्र मनीराम निवासी अल्लीवाला को किया गिरफतार, *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोरव यादव ने चेकिंग के दौरान दो शरा तस्करो दीपक पुत्र धीरज निवासी ग्राम बुडढाखेडा थाना गागलहेडी व पहल सिंह पुत्र हरिराम निवासी गुडम नवादा को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।और यही नहीं *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ने शैलेन्द्र चिंकारा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग की गई चेकिंग के दौरान से एक शातिर वारंटी सेठपाल पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम डूभर किशनपुर को किया गिरफतार। *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक चरस कारोबारी इनाम अय्यबु निवासी ग्राम बुड्ढा खेड़ा पर करते हुए चेकिंग के दौरान 450 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जबकि *कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक शराब माफिया दिलदार पुत्र पप्पू निवासी जेन बाग कालोनी थाना मण्डी को 36 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का एवम एक स्कूटी के साथ पकड़ा। *थाना जनकपुरी प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक इन्द्रसेन ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया सलमान पुत्र मौ,अहमद निवासी तकिया जनकनगर को 20 पव्वै देशी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने शराब तस्कर गुलबहार उर्फ गाड़ा पुत्र यामीन निवासी चांद कालोनी को 45 पव्वै नाजायज के साथ पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही उपनिरीक्षक ललित तोमर ने एक कच्ची शराब तस्कर औरंगजेब पुत्र याकूब निवासी दाऊद सराय को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।जबकि इसी थाने के ही उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी ने छापेमारी करते हुए एक सट्टेबाज मुस्तफा पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला आतिशबाजान को 540 रूपए नकद,सट्टा डायरी व पेंसील के साथ किया गिरफतार। *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी* ने आज 3 शातिर वारंटियों सुखपाल पुत्र स्व,रामफल,प्रदीप पुत्र महावीर एवम रजत पुत्र महावीर सभी निवासी नन्दपुरी कालोनी को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया शुभम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम अकबरपुरबांस को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार। *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की ही पुलिस टीम ने जहां एक छुरा धारी चोर तौफिक पुत्र मौहम्मद हसन निवासी आदमपुर को एक नाजायज छुरे के साथ पकडा,तो वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी ने ही अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक शातिर व तमंचाधारी बदमाश मोनू पुत्र नाथीराम निवासी अकबरपुर बांस को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर भूपेश ने चेकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी इकराम पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुरा गाड़ा 150 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा। *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जहा एक स्मेक तस्कर नौशाद पुत्र फरजन निवासी टटोलकर को 8 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा,वहीं इसी थाने की ही पुलिस ने तीन चाकूधारी बदमाशौ बिलाल,आबिद एवम फरमान को 3 चाकुओं के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ हुक्का बार में छापेमारी करते हुए मानव मल्होत्रा एवम निखिल सैनी को किया गिरफतार। नाजायज हुक्के,चिलम,पाईप,तम्बाकू इत्यादि सामान किया बरामद।जबकि *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक केदार सिंह ने एक शातिर वारंटी अफाक निवासी पुल खुमरान को किया गिरफतार।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन