सहारनपुर18अगस्त*जनपद सहारनपुर के समस्त थानों की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर,थाना मण्डी,थाना तीतरों,कोतवाली नगर,थाना गंगौह,थाना नानौता एवम थाना सरसावा प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो को मिली दो मामलों में बड़ी कामयाबी,एक शातिर चोर चोरी के सामान सहित गिरफ्तार,तो वहीं नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार,लड़की सकुशल बरामद*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीमों को मिली बड़ी कामयाबी,दो अलग अलग मामलो में एक महिला सहित दो स्मेक तस्कर गिरफतार,,310 ग्राम अवैध स्मेक,16,490 रूपए नकद एवम केलकुलेटरनुमा तोल मशीन बरामद*
*➡️पकड़े गये स्मेक तस्कर फुरकान के अपराधिक इतिहास की बात की जाए,तो यदी आप भी सुनेंगे दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे,,ऐसा कोन सा जघन्य अपराध नही जो इसने ना किया हो*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीमों ने भी जहां 3 शातिर चोरों को चोरी की ई-रिक्शा व 3 नाजायज चाकूओ के साथ पकड़ा,तो वहीं दो चाकू धारी बदमाश भी हुए गिरफ्तार*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस ने एक अभियुक्त का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने पकड़ा चाकू धारी बदमाश,नाजायज चाकू हुआ बरामद*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,बेइंतहा अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ दो गिरफतार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाला*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से थाना नानौता एवम थाना कुतुबशेर क्षेत्र में अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले और अब थाना देहात कोतवाली की कमान सम्भालने के बाद *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* ने अपराधियों पर अपनी कार्रवाई का जोरदार चाबुक चलाना शुरू कर दिया है।आज भी *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव ने अपनी सहयोगी टीम हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,कांस्टेबल अनिरुद्ध,विवेक कुमार एवम जीतेन्द्र कुमार के सहयोग से चेकिंग के दौरान 62 फुटा कट रजवाहे से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर चोर शोभित उर्फ शौभी पुत्र तेजपाल उर्फ पाल्ला निवासी उषा विहार कालोनी को एक प्लास्टिक के कट्टे में चोरी के एसी कंडनेन्सर,7 एयरकन्डेशीन के छोटे छोटे टुकड़े,2 चाबी,1 प्लास एवम एक नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार।इसके आलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करतें हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित युवक अजीम पुत्र अनीस निवासी रमजानपुरा को बेहट बस अड्डे से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है।इसके अतिरिक्त *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा व महिला उपनिरीक्षक सुमन ने एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मिर्जापुर के गोल्डन पैलेस स्थान से एक स्मेक तस्कर महिला मैसर पत्नी शहजाद निवासी मिर्जापुर को 200 ग्राम नाजायज चरस जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रूपए के साथ पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव रायपुर पैठ स्थित नदीम की दुकान के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले स्मेक तस्कर फुरकान पुत्र वहीद उर्फ मिदा निवासी ग्राम रायपुर को 110 ग्राम अवैध स्मेक,16,490 रूपए नकद एवम केलकुलेटरनुमा तोल मशीन के साथ किया गिरफतार।इस स्मेक की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई गई।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, विपिन पंवार एवम कांस्टेबल अंकित पंवार के सहयोग से चेकिंग के दौरान बाबा लाल दास रोड स्थित मदरसे के पास से ई-रिक्शा चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन शातिर चोरों राजेश पुत्र मदन लाल,भोला पुत्र मदन लाल एवम दीपक उर्फ आलू पुत्र ओमपाल तीनों ही निवासी श्यामपुरी बगीची चोरी की ई-रिक्शा व 3 नाजायज चाकुओं के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित ज्ञान विहार कालोनी निवासी पूजा भंडारी ने थाना मण्डी में एक प्रार्थना पत्र देकर उसके घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा चोरी करने का कुछ अज्ञात चोरों पर आरोप लगाया था,जिस मामले में *सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सोलंकी* ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को चोरी की ई-रिक्शा व चाकुओं के साथ पकड लिया।जबकि *इंस्पेक्टर नेमचंद* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने मय दल बल के साथ चेकिंग के दौरान मण्डी समिति में खाली पड़े एक खंडहर स्थित कुढेदान के पास से एक छुरा धारी बदमाश सारिक पुत्र मतलूब निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी को एक नाजायज छुरे के साथ पकड़ा।और यही नहीं *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ललित तोमर ने चेकिंग के दौरान वाल्मीकि मंदिर के पास स्थित पुल कंबोह से एक छुरा धारी बदमाश शाहरुख पुत्र गुलशेर निवासी खानआलमपुरा को एक नाजायज छुरे के साथ पकड़ा।और यही नहीं *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास तोमर ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले शक्ति कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम ठोल्ला फतेहपुर का शांतिभंग में किया चालान।और यही नहीं *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम चौकी सराय प्रभारी नरेश सिंह ने चेकिंग के दौरान रोहानी सराय तिराहे से एक चाकू धारी बदमाश रहमान पुत्र मौहम्मद रहमान निजामी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से कस्बा गंगौह में छापेमारी करते हुए करते भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 10 कट्टे अधबने सुतली बम पटाखे,2 कट्टे अधबने बम बिना सुतली के,1 कट्टा अवैध अधबने हरी सुतली के साथ दो अभियुक्तों साबिर पुत्र नसीम एवम साजिम पुत्र इब्राहिम दोनों ही निवासी कस्बा गंगौह को गिरफतार करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।बता दें,कि यह दोनो अभियुक्त काफी समय से यह बम बनाने का धंधा कर रहे थे,मानो भरे मौहल्ले मे कोई अनहोनी घटना हो जाती,इसका जिम्मेदार कोन होता।पुलिस के इस सराहनीय कार्य की समस्त मौहल्ला वासियों ने जमकर प्रशंसा की।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* ने भी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त रेशम पुत्र नरेश निवासी दास्तां माजरा को देहली सहारनपुर रोड स्थित अर्जुनपुर मोड़ से किया गिरफतार।जिस पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी पुलिस के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी कालू पुत्र रघुवीर निवासी कस्बा सरसावा को,किया गिरफतार।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें