सहारनपुर17अप्रैल24*थाना फतेहपुर,थाना चिलकाना,थाना बेहट,थाना देवबंद एवम थाना नकुड से बड़ी खबर,*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,दो शातिर चोर चोरी के सामान व चोरी घटनाओ में प्रयुक्त बाईक के साथ गिरफ्तार*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की 4 वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की जालसाज पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷थाना देवबंद के उपनिरीक्षक संजय कुमार ने पकड़ा एक शातिर लूटेरा गिरफ्तार,अवैध असलहा,2 लाख 30 हजार रूपए नकद,मास्क,स्कूटी एवम छोटी बड़ी चाबियां बरामद*
*🔷थाना नकुड के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार की शराब तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,40 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,लगातार जारी*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान ने चेकिंग के दौरान बडकला फ्लाईओवर से देहरादून की और सर्विस रोड से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।पकड़े गए दोनों शातिर चोरो अभय सैनी पुत्र अनील सैनी व अमन कुमार उर्फ मोनू पुत्र सबोध दोनों ही निवासी ग्राम डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
के कब्जे से चोरी की घटनाओ में प्रयुक्त बाईक, मोबाइल व 80 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए छापेमारी के दौरान 4 वारंटियों जाहिद पुत्र सिन्नू व नीटू पुत्र जगपाल दोनों ही निवासी ग्राम पटनी,अंशूल सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी कस्बा चिलकाना एवम सोबान पुत्र स्व,माजिद निवासी ग्राम सगंमौर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक मेहर सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तेयार कर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त रोबिन रिचर्ड पुत्र रिचर्ड बनारर्ड निवासी चंडीगढ़ को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना देवबंद के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार* ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक शातिर लूटेरे उत्तम कुमार पुत्र मधूसुदन त्यागी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार को देशी तमंचे,जिंदा व खोखा कारतूस,एक्टिवा,2,30,000 रूपए नकद,2 मास्क,39 छोटी बड़ी चाबियां के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना नकुड के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार शर्मा* ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया विजय कुमार पुत्र गजे सिंह निवासी गांव कपासी थाना नागल को 40 पव्वै अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*