सहारनपुर16सितम्बर24*25 हजारी ईनामी नफीसा गिरफ्तार*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और*
*➡️अपनी पुत्रवधू को जलाकर मोंत के घाट उतारने वाली सास 11 साल बाद हलालपुर नहर से गिरफ्तार*
*➡️गांव टपरीकला निवासी नफीसा व फैजान ने सन् 2013 में अपनी पुत्रवधू शाहिस्ता को मिट्टी का तेल डालकर मोत की नींद सुला दिया था,फैजान को पुलिस ने उसी समय पकड लिया लेकिन नफीसा फरार हो गयी थी*
*➡️सहारनपुर से भागकर अम्बाला,केरला एवम अन्य स्थानों पर नाम बदल बदलकर रह रही थी नफीसा,जिसे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर एवम वांछित/वारंटी अपराधियों की दबी पड़ी फाईलो को धड़ाधड़ फाईले खोल अपराध करने वालो को जेल की हवा खिलाने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सन 2013 में अपनी पुत्रवधू पर मिट्टी का तेल डालकर उसे मोत की नींद सुलाने वाली 25 हजारी ईनामी सास नफीसा को आज इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने हलालपुर बड़ी नहर से गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि आज से लगभग 11 साल पहले गांव टपरी कला निवासी नफीसा व इसके पति फैजान ने अपनी बहु शाहिस्ता पर मिट्टी का तेल डालकर मोत की नींद सुला दिया था,पुलिस ने फैजान को तो उसी समय गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सास नफीसा फरार हो गई थी,जिसको पुलिस ने तलाश भी किया परंतु वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी।बता दें,कि जैसे ही इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने पुरानी फाईलो को खंगालना शुरू किया,तो बहु को मोत के घाट उतारने वाली वांछित नफीसा की दबी पड़ी फाईल को खोला,तो उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन कर हत्यारिन सास की तलाश में लगा दी,आज इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को जैसे ही सूचना मिली,कि हत्यारिन 25 हजारी ईनामी सास बड़ी नहर के आसपास देखी गई,तो उन्होंने एक पुलिस टीम को बड़ी नहर की और दौड़ा दिया तथा स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चिलकाना रोड स्थित बड़ी नहर की और दौड़ पड़े,जहां से काफी मशक्कत के बाद 11 साल बाद हत्यारिन 25 हजारी ईनामी सास को गिरफतार कर लिया।पुलिस द्वारा पुछताछ में नफीसा ने पुरी घटना का पुलिस के सामने राजफाश किया तथा कहा,कि वह यहां से भागकर अम्बाला,केरला एवम जगह जगह बदल बदलकर रह रही थी,आज ही वह सहारनपुर आई थी तथा सहारनपुर छोड़कर भागने की फिराक में थी,कि मुझे पुलिस ने पकड़ लिया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*