August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर16मार्च24*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन पूनिया की दो बड़ी कार्रवाही*

सहारनपुर16मार्च24*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन पूनिया की दो बड़ी कार्रवाही*

सहारनपुर16मार्च24*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन पूनिया की दो बड़ी कार्रवाही*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की जिलाबदर बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार*

*➡️इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने जिलाबदर किया गिरफ्तार*

*➡️उपनिरीक्षक सचिन पूनिया की एक शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,19 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*➡️एसएसपी एवम एसपी सिटी के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी*

*सहारनपुर*/
आज थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने जहां एक जिलाबदर बड़े अपराधी को पकड़ा,तो वहीं एक शराब माफिया भी 19 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले एवम जिलाबदर बड़े अपराधी को आज *इंस्पेक्टर थाना कुतुबशेर सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सचिन पूनिया ने चेकिंग के दौरान मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि *उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी* अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सुभाष,अमित भाटी व कांस्टेबल अनुज के साथ यहां कच्चे 62 फुटा मार्ग पर चेकिंग पर थे,कि अचानक जिलाबदर बदमाश ‌दिलशाद पुत्र स्व,सईद निवासी एकता कालोनी चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसे जांबाज पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया,जिसकी जमा तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज चाकू भी हुआ बरामद।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया दिलशाद अपराध की दुनिया का बादशाह के साथ साथ जिला बदर अपराधी भी था।इसके अलावा‌ आज ही *उपनिरीक्षक सचिन पूनिया* ने ही भट्टे वाले चौक स्थित खाली पड़े खेत के पास चेकिंग के दौरान एक बड़े शराब तस्कर ललित पुत्र धर्मसिह निवासी कोलागढ को 19 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफ्तार।इंस्पेक्टर सुनील नागर की पुलिस टीम की यह दूसरी सबसे बडी उपलब्धि है।