सहारनपुर16मार्च24*जनपद सहारनपुर के सभी थाना प्रभारियों की बड़ी कार्यवाही।
*➡️थाना बिहारीगढ़,थाना रामपुर मनिहारान,थाना बड़गांव,थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा थाना देवबंद,थाना मिर्जापुर,थाना मण्डी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई,*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब माफिया,22 बोतल शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,शराब के ठेके से नकब लगाकर चुराई गई शराब की दो पेटी के साथ वांछित शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा शातिर वारंटी*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा छुराधारी बदमाश, अवैध छुरा हुआ बरामद*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,तमंचाधारी बदमाश गिरफतार,लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा शराब माफिया वारंटी,चरस तस्कर भी हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की चार बड़ी कार्रवाई,अनगिनत गिरफ्तार*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद की पुलिस टीम ने पकड़ा चरस कारोबारी*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीमों की भी तीन बड़ी कार्रवाई*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर इस समय अपराधियों पर जनपद पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिन राठी ने अपनी सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया गुलाम रसूल पुत्र हासिम कालूवाला पहाड़ीपुर उर्फ जहानपुर को 22 बोतल शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने एक ऐसे वांछित शातिर चोर राशिद पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला पठानपुरा मल्हीपुर को गिरफतार किया गया।जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब के ठेके पर नकब लगाकर शराब की पेटियां चुराई थी।जिसे चेकिंग के दौरान दो शराब की पेटियो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरव कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए चोरी के मामले में निरूद्ध एक शातिर वारंटी काला पुत्र अकबर निवासी ग्राम नूनाबडी को बार बार दी गई दबिशो के चलते किया गिरफतार।जबकि *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने चेकिंग के दौरान एक चाकूधारी बदमाश रियासत पुत्र जिंदा हसन कुरेशी निवासी कमेला कालोनी थाना मण्डी को एक नाजायज छुरे के साथ पकड़ा।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल ने मय हमराही फोर्स के साथ धलापडा से पहले ट्यूबवेल के पास चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश अब्दुल हक उर्फ जिशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम धलापडा को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार,और यही नहीं *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बहला फुसलाकर भगाई गई युवती को सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता रईश पुत्र वकील निवासी ग्राम सोराना को हनुमान मंदिर स्थित जियारत के पास से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विकास चारन ने मय हमराही फोर्स के साथ एक शराब माफिया वारंटी नरेश उर्फ डोली पुत्र जगपाल निवासी ग्राम नियामतपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राजन पुंडिर ने भी एक नशा कारोबारी हरिश पुत्र युनूस को 151 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार। *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीमों चार बडी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करो मौ,मुस्तफा व मुर्तजा उर्फ भूरा को 415 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।मिर्जापुर पुलिस ने ही एक शातिर वारंटी सादा पुत्र यूनूस को एक छुरी के साथ किया गिरफतार।थाना मिर्जापुर पुलिस ने ही एक गौकशी के वारंटी तसव्वर उर्फ तस्सी को एक नाजायज छुरे के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं मिर्जापुर पुलिस ने ही एक शातिर वारंटी समून को एक नाजायज छुरी के साथ पकड़ा। *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने एक चरस कारोबारी नसीम उर्फ अन्नू को 160 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जबकि *बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीमों ने जहां दो शराब माफियाओं धर्मसिंह व राजकुमार को 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा,तो वहीं बेहट पुलिस ने ही एक शातिर वारंटी शाहनवाज उर्फ पप्पू को किया गिरफतार।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*