सहारनपुर16मई24*थाना कुतुबशेर,थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना साइबर क्राईम प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने पकडे दो कुख्यात बदमाश,देशी पिस्टल,देशी तमंचा एवम दो कारतूस बरामद*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने साइबर ठगों के मुंह पर अपनी जोरदार कार्रवाई का तमाचा मारते हुए पीड़ित के खाते मे कराए 10 हजार रूपए वापस, पीड़ित ने थाना प्रभारी कपिल देव सहित पुरी साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम दिल से किया धन्यवाद अदा*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम की भी जोरदार कार्रवाई,एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जान से मार डालने की नियत से देशी तमंचे से फायर करने वाला फरार बदमाश घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार*
*🔷थाना साइबर क्राईम प्रभारी पंकज त्रिपाठी की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने पीड़ित के खाते में कराए 11 लाख 60 हजार रूपए वापस,पीड़ित ने थाना प्रभारी सहित पुरी साइबर टीम का किया शुक्रिया अदा*
*🔷वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
शहर से लेकर देहात तक अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।आज भी *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम *उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी* ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान दबनी कब्रिस्तान के पास स्थित तालाब के किनारे से दो नामी ग्रामी बदमाशों नाजिल पुत्र महबूब निवासी जनपद हरिद्वार एवम मशारिक पुत्र शकील निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना देहात कोतवाली को उस समय गिरफ्तार किया गया,जब यह दोनो बदमाश हाथ में देशी पिस्टल,देशी तमंचा एवम कारतूस लेकर किसी बड़ी साज़िश की योजना बना रहे थे,जिन्हें सब इंस्पेक्टर अवशेष भाटी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से बदमाशों की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।इसके *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर विकास देशवाल एवम कांस्टेबल सुधीर ने अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से साइबर ठगों के मुंह पर जोरदार तमाचा मारते हुए ठगी का शिकार पीड़ित गांव घाटहेडा निवासी मौहम्मद उस्मान के बैंक खाते में कराए 10 हजार रूपए वापस।पीड़ित अपना खोया पैसा वापस पाकर इतना खुश हुआ,कि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद अदा किया।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग यहां ननवाखेडी पुल के पास से चेकिंग के दौरान एक ऐसे वांछित बदमाश शुभम पुत्र ब्रजेश निवासी गांव काजीपुरा को घटना प्रयुक्त देशी तमंचे व कारतूस के पास पकड़ा जिसने जान से मार डालने की नियत से एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए देशी तमंचे से फायर किया था,जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।और यही नहीं *थाना साइबर क्राईम प्रभारी पंकज त्रिपाठी* ने भी अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर मुबारिक हसन,कम्प्यूटर आपरेटर गौरव तोमर,हेड कांस्टेबल निशांत तोमर एवम महिला कांस्टेबल रूपा ने साइबर ठगों पर जोरदार कार्रवाई करते हुए जनपद शामली निवासी माहरूफ के बैंक खाते में कराए 11 लाख 60 हजार रूपए वापस। पीड़ित ने पुरी साइबर पुलिस टीम का किया शुक्रिया अदा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*