सहारनपुर16अप्रैल25*सहारनपुर को मिला युवा और ऊर्जावान नगरायुक्त – मिलिए आईएएस सिपू गिरी से*
👮♂️सहारनपुर के नगर प्रशासन को एक नई दिशा देने आ रहे हैं 2017 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी सिपू गिरी। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के निवासी सिपू गिरी ने मात्र 22 वर्ष की आयु में संघ लोक सेवा आयोग की देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर अपने संकल्प और प्रतिभा का लोहा मनवाया।
उनका प्रशासनिक अनुभव भी काफी विविध और प्रभावशाली रहा है। इससे पहले वे श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। दोनों ही जिलों में उन्होंने प्रशासनिक सुशासन, पारदर्शिता और जनसरोकार से जुड़े कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी से नागरिकों का विश्वास जीता।
सहारनपुर को अब एक ऐसे नगरायुक्त की प्राप्ति हुई है, जिनसे युवाओं को प्रेरणा और नगर को प्रगति की नई दिशा मिलने की उम्मीद है। जनता को उनसे विकास, स्वच्छता और सुशासन की अपेक्षा है – और उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, यह विश्वास करना गलत नहीं होगा कि सिपू गिरी इस भरोसे पर खरे उतरेंगे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग