सहारनपुर15मई24*पुलिस मुठभेड़ के बाद चार गोकश गिरफ्तार,एक फरार*
*गोकशो से जिंदा गोवंश, उपकरण व तमंचा बरामद*
*पुलिस की लगातार गोकशो पर कार्यवाही जारी*
*अजीम अख्तर*
*दैनिक मानव जगत (सहारनपुर)*
*समाचार नेशन/उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड*
सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना कुतुबशेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद नाबालिग सहित चार गोकश गिरफ्तार किए हैं। जबकि एक गोकश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश जारी हैं,पुलिस टीम ने गोकशो से जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण सहित अवैध असलाह बरामद किया हैं। पुलिस ने गोकाशों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस टीम द्वारा गोकशो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नगर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक सचिन पुनिया, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, मुकेश व सचिन द्वारा ग्राम हौजखेड़ी रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्टार कॉलोनी के रास्ते पर तालाब किनारे पांच व्यक्ति ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सलमान पुत्र कासिम निवासी ग्राम इनाम कॉलोनी, अब्दुल रहमान पुत्र इकराम निवासी ढोलीखाल, सोहेल पुत्र जाहिद निवासी न्यू एरा एकेडमी को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में छुपकर फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश जारी हैं। पुलिस ने गोकाशो के पास से एक जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण सहित अवैध तमंचा बरामद किया हैं। पुलिस ने गोकशो पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस पूछताछ में गोकशो ने बताया कि कम पढ़े लिखे हैं, अब्दुल रहमान ने बताया कि मेरी मीट की दुकान हैं, आवारा पशुओं को पकड़कर जंगल में ले जाकर गोकशी करते हैं और दुकान पर ले जाकर बेच देते हैं, आज भी गोकशी करने आए थे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया हैं।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*