August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर15नवम्बर24*लगभग 9 महिनों से फाईलों में बंद,वसीम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

सहारनपुर15नवम्बर24*लगभग 9 महिनों से फाईलों में बंद,वसीम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

सहारनपुर15नवम्बर24*लगभग 9 महिनों से फाईलों में बंद,वसीम हत्याकांड का हुआ जोरदार खुलासा*

*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,किया ट्रक ड्राइवर हत्याकांड का भंडाफोड़*

*➡️हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चारो हत्याभियुक्त परवेज, जुल्फाम,सोनू एवम मुसाहिब ढमोला नदी पुल के पास से गिरफ्तार*

*➡️जिनके कब्जे से काला पर्स,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड,पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र,फोटो,गर्म लाल चादर,गर्म टोपी,जर्सी,स्वेटर सभी सामान मृतक का एवम 3110 रूपए नकद बरामद*

*➡️जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों से एक वार्ता के दौरान किया गया*

*सहारनपुर*/
फ़रवरी माह 2024 में हुई वसीम की हत्याकांड का आज थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जोरदार भंडाफोड़ करते हुए मृतक के सामान व नकदी के साथ आज 4 अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए यह साबित कर दिया,कि यदी पुलिस चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती।आपको बता दें,कि गांव ततारपुर थाना गंगौह निवासी वसीम की कुछ लोगों ने गला घोटकर हत्या कर दी थी,तथा उसका 20 हजार रूपए व अन्य सामान लेकर फरार हो गये थे।वसीम हत्याकांड की गुत्थी जब मार्च,अप्रैल माह बीत जाने पर भी नहीं सुलझी,तो यह मामला फाईलों में ही पेंडिंग बना रहा।इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने थाना देहात कोतवाली की कमान सम्भालते ही पुराने लम्बित पड़े मामलों को खोलना शुरू कर दिया,जिनमें से एक मामला वसीम हत्याकांड का भी था,जिस मामले को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने बड़े ही गम्भीरता से लेते हुए की पुलिस टीमो का गठन कर हत्यारो की तलाश में लगा दी। तथा स्वम भी इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लग छापेमारी शुरू कर दी,और आज इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने ही अपनी पुलिस टीम के साथ इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।वसीम हत्याकांड के चारों अभियुक्तो परवेज उर्फ मोटी पुत्र कोकब निवासी ग्राम माही थाना नागल,जुल्फाम उर्फ बुडढी पुत्र अली हसन निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान,मुसाहिब उर्फ लम्बो पुत्र इल्ताफ निवासी ग्राम महेश्वरी खुर्द एवम सोनू उर्फ नरेंद्र पुत्र छोटी उर्फ बुद्धू सिंह निवासी गांव ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़ को ढमोला नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर मृतक वसीम काला पर्स,आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस,पेन‌ कार्ड,लाल गर्म चादर,गर्म टोपा,जर्सी स्वेटर एवम 3110 रूपए नकद बरामद कर लिये।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा करते हुए बताया,कि 5/6-2-2024 की रात्रि में नन्दी फिरोजपुर हाईवे पर ततारपुर निवासी ट्रक ड्राइवर वसीम की गला घोंटकर हत्या करके शव को वहीं फेंककर मृतक के 20 हजार रूपए नकद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे,जिन्हें थाना देहात कोतवाली पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद आज ढमोला नदी पुलिया के पास से पकड़ लिया।आपको बता दें,कि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को रात दिन एक करना पडा,तब कहीं जाकर वसीम हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठा।इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के अलावा,निरीक्षक मनोज कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा,हेड कांस्टेबल सनोवर, दिनेश कुमार,कांस्टेबल अरूण एवम बिजेंद्र कुमार शामिल रहे।

Taza Khabar