July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर15जून24*कानून‌ व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ईद-उल-अजहा(बकरीद)से पूर्व जनपद के थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न*

सहारनपुर15जून24*कानून‌ व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ईद-उल-अजहा(बकरीद)से पूर्व जनपद के थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न*

सहारनपुर15जून24*कानून‌ व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ईद-उल-अजहा(बकरीद)से पूर्व जनपद के थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न*

*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देशानुसार एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में*

*🔷कानून‌ व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ईद-उल-अजहा(बकरीद)से पूर्व जनपद के थानों में शांति समिति की बैठकें सम्पन्न*

*🔷थाना बड़गांव, कोतवाली नगर,थाना तीतरों,थाना मण्डी,थाना चिलकाना,थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह एवम थाना नकुड में शांति समिति की बैठक सम्पन्न*

*🔷क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी के अलावा क्षेत्र के धर्म गुरू,गणमान्य लोग,ग्राम प्रधान एवम पार्षद भी रहे मोजूद*

*सहारनपुर*/
आने वाले महापर्व ईद-उल-अजहा(बकरीद)जनपद सहारनपुर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में शहर से लेकर देहात तक विभिन्न थानों में क्षेत्राधिकारियों,थाना प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्र के धर्म गुरूओ के साथ साथ भारी संख्या में गणमान्य लोगो की भी रही मोजूदगी। *थाना बड़गांव* प्रभारी संजीव शर्मा द्वारा ईद-उल-अजहा के दृष्टिगत थाना बड़गांव में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने कहा,कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचें,दूसरो की भावनाओं का भी रखें ध्यान एवम नामाजी शासन द्वारा दी गई गाईडलाइन का भी ध्यान रख,महापर्व प्यार व सादगी के साथ मनाए व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे, उन्होंने यहां मोदूद सभी को ईद की बधाई दी,थाना बड़गांव में आयोजित इस बैठक में मौ, इरशाद,मइनुद्दिन,शादाब, अब्दुल रहमान,निसार, उस्मान,मौ,ताहिर, ग्राम प्रधान उस्मान,जलालुद्दीन,ग्राम प्रधान सोइब रिफाकत जाबीर,मोशीन इरशाद एवम मासूक इत्यादि मोजूद रहे। बकरीद को लेकर *कोतवाली नगर* में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर ने यहां उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील की है,कि ईद एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए प्यार एवम शांति पूर्वक मनाए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।ईद-उल-अजहा से पूर्व *थाना तीतरों* में भी क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा शांति समिति की मीटिंग की गई,जिसमें इंस्पेक्टर तीतरों प्रमोद कुमार सिंह ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा,कि ईद-उल-अजहा प्यार व सादगी का पर्व है,जिसे शांति पूर्वक ढंग से मनाए एवम शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।उन्होंने यह भी कहा,कि शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का भी रखे पुरा खयाल,कानून अपने हाथ में मत ले,पुलिस आपके हर दु:ख सुख की साथी है। बकरीद को लेकर कल *थाना मण्डी* में भी क्षेत्राधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट के कुशल निर्देशन में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई,जिसमें थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग,पार्षद एवम धर्म गुरू भी मोजूर रहे।इस मोके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम,नगर मेजिस्ट्रेट एवम थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने कहा,कि बकरीद प्यार के साथ मनाए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे। *थाना चिलकाना* क्षेत्र में भी महापर्व ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इसी के तहत थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन में थाना परिसर में एक बैठक में शांति का पेगाम दिया गया,जिसमें बकरीद शांतिपूर्ण से मनाए जाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष कपिल देव ने भी कहा,कि नमाजी शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का भी रखें पुरा ख्याल,उन्होने बैठक में मोजूद सभी धर्म गुरूओ तथा गणमान्य लोगों को बकरीद की बधाई भी दी।इस मोके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जायर हुसैन,चांद मियां, युनूस कुरैशी,बबलू जैन,अकबर कुरैशी, सभासद एहसान,इमरान,मौलाना गय्यूर हुसैन,मौलाना अताउर्रहमान,कारी मसरूर मुफ्ती अहबाब के अलावा भारी संख्या में लोगों की मोजूदगी रही।ईद का यह महान पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसी पर्व को लेकर *थाना बिहारीगढ़* में भी शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने यहा मोजूद गणमान्य लोगों,ग्राम प्रधान व धर्म गुरूओ से कहा,कि बकरीद जब भी आती है, प्यार व शांति का पेगाम लाती है,इसलिए मेरी सभी से यही अपील है,कि ईद-उल-अजहा प्यार व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से भी बचें।थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। *थाना गंगौह* में भी ईद-उल-अजहा से पूर्व थाना गंगौह परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें मोजूद थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह ने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगो तथा सभी धर्म गुरूओ को ईद की बधाई दी तथा सभी से अपील की है,कि यह पर्व प्यार व एक दूसरे को बधाई देते हुए एक दूसरे के गले मिलकर मनाएं तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।इसके अलावा ईद-उल-अजहा से पूर्व *थाना नकुड* में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम के कुशल निर्देशन में थाना नकुड परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमें गणमान्य लोगों,ग्राम प्रधानों ने भाग लिया।बैठक में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने सभी से अपील की है,कि बकरीद प्यार व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.