September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई*

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई*

*➡️इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने 8 साल से फरार 25 हजारी ईनामी नशा तस्कर को किया गिरफतार*

*➡️लगभग 8 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छुपता छिपाता फिर रहा था एनडीपीएस का यह कुख्यात नशा कारोबारी*

*➡️इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर भी बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️पुलिस के डर से देहरादून के हरबटपुर में जगह बदल बदलकर रहने वाले इस कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए पहले ही जाल बिछा चुकी थी गागलहेडी पुलिस,,बस इंतजार था इसके सहारनपुर आने का*

*➡️जिसका जोरदार खुलासा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया*

*सहारनपुर*/
थाना तीतरों एवम थाना जनकपुरी में अपनी दबंगता की छाप छोड़ने वाले एवम लूट,हत्या,रेप,चोरी,वाहन कटान,हिस्ट्रीशीटरो एवम नशा तस्करी के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने एक बार फिर लगभग 8 साल से फरार एक नशा तस्करी के मामले के 25 हजारी ईनामी शातिर अपराधी को पकड़कर यह दिखा दिया,कि जब पुलिस अपनी आई पर आती है,तो अपराधी चाहे सातवे पत्ताल में क्यों न छुप जाए,उसे खोज ही निकाल लेती है।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह जिस थाने में रहे,उनके रहते अपराधियों ने चूं तक नहीं की,अपराध करना तो बहुत दूर की बात है।बता दें,कि अभियुक्त रामकुमार उर्फ करेन पुत्र सोमप्रकाश निवासी कस्बा गागलहेडी,स्थाई पता ग्राम जसमौर थाना बेहट एक शातिर किस्म का अपराधी कुख्यात अपराधी था,जो अपराध करता था और फरार हो जाता था,जिसको पकड़ने के लिए माननीय न्यायालय द्वारा अनगिनत बार धारा 8/18 में एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी किए हुए थे,और यही नहीं जिसकी गिरफ्तारी हेतु एक हजार रूपए का ईनाम भी घौषित हो चुका था,लेकिन तब भी यह पुलिस की पकड़ में नहीं आया।लगभग 8 साल से फरार इस कुख्यात अपराधी की ईनामी राशि वर्तमान एसएसपी रोहित सिंह सजवान द्वारा बढाकर 25 हजार कर दी गई थी।इधर जब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने इसकी फाईल खोली तो,इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए उन्होंने दो टीमों का गठन कर इस अपराधी की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ इसकी तलाश में दबिशे देने लगे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली,कि यह 25 हजारी ईनामी रामकुमार हरबटपुर से आकर जसमौर अड्डे पर खड़ा हो भागने की फिराक में है,उन्होंने बिना कुछ देरी किए एक टीम को उस और ही दौड़ा दिया जहां की उनके पास सूचना थी,जसमौर बस अड्डे पर जैसे ही पुलिस टीम पंहुची,तो पुलिस टीम ने इसे भागने तक मोका नहीं दिया और इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया,इसकी गिरफ्तारी के समय इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह भी मोके पर मोजूद रहे।इस कुख्यात अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह,हेड़ कांस्टेबल नरेंद्र कुमार व दीपक कुमार मोजूद रहे।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया। *इसके अलावा* इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी कुलदीप पुत्र इन्द्रजीत निवासी कस्बा गागलहेडी को किया गिरफतार।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.