March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14मार्च25*होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैदल गश्त किया गया

सहारनपुर14मार्च25*होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैदल गश्त किया गया

सहारनपुर14मार्च25*होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पैदल गश्त किया गया

*होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना कुतुबशेर प्रभारी ह्रदय सिंह नारायण न अपनी पूरी पुलिस टीम को निर्देशित किया के होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज में किसी भी तरह की कोताई ला प्रवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पारदर्शिता से होना चाहिए कार्य उनके आदेश को अपने संज्ञान में लेते हुए थाना कुतुबशेर के मानकमाऊ चौकी इंचार्ज श्री अशोक कुमार यादव अपने अधीनस्थों को साथ लेकर होली के पर्व पर पेट्रोलिंग कर मानकमाऊ चौकी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यवस्था परखने के लिए निकले और होली पर्व और जुम्मे की नमाज को लेकर चप्पे -चप्पे पर थाना क़ुतुबशेर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात और होली एवं जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया क्षेत्र वासियों का कहना है कि यह त्यौहार इस तरह से पहली बार नहीं आ रहा है तब भी इसी तरह त्यौहार आता है होली और जमा एक साथ आता हैं तो पुलिस अपनी बेहतरीन व्यवस्था बना ती है और दोनों त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करा ती है और आज थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमाऊ चौकी इंचार्ज अशोक कुमार यादव वह उनकी पुलिस टीम जुम्मा एवं होली को सकुशल संपन्न कराया क्षेत्र का भ्रमणकर व्यवस्था कर और जनता से आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव कायम रखने की अपील करते हुए थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ के चौकी इंचार्ज जुम्मा एवं होली को प्यार से मनाने का संदेश दिया*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.