October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती

सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती

सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती

मिर्ज़ापुर पोल (बेहट, सहारनपुर):आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को कस्बा मिर्ज़ापुर पोल में स्थित वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान वाल्मीकि जयंती बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सतीश ढीलौड़ (प्रभारी भावाधस) ने समिति सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलन एवं मुक्ति माला जाप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संचालक श्री अजय कुमार बिरला ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री महिपाल वाल्मीकि (सदस्य S.C.S.T आयोग), श्री मंजीत सिंह नौटियाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी जय भीम), स्व. विधायक महावीर राणा के सुपुत्र श्री अभय प्रताप सिंह राणा, श्री योगेश पुंडीर (ब्लॉक प्रमुख पति मुजफ्फराबाद), श्री रामू चौधरी (जिला पंचायत सदस्य), श्री ब्रजमोहन सूद (पूर्व जिला अध्यक्ष वाल्मीकि सभा), श्री मदनलाल तेश्वर (कमांडेड ITBP), श्री धनपाल सिंह तेश्वर, श्री नीरज चौहान (पूर्व शाकुंभरी मंडल अध्यक्ष), श्री सुमित प्रधान (सिकंदरपुर) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अतिथियों का ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में काका बिरला, सुभाष चंद बिरला, रामनाथ बिरला, अनिल वाल्मीकि, राजकुमार चारण, सचिन सौदाई, गुरदीप सिंह बिरला, राजू बिरला, गौरव बिरला, मोंटी बिरला, अर्जुन बिरला, लक्की बिरला, रजत चारण, पप्पू वाल्मीकि, श्री जयसिंह, श्री ओमीचंद, सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

इस भव्य आयोजन में पत्रकार रजत गुप्ता, अरुण कुमार सैनी, रजत डबराल, सुभाष प्रधान, राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, तथा भीम आर्मी से संदीप, विपिन, अंकित, मास्टर अमित, मास्टर संदीप, बबलू बिरला, अनुज वाल्मीकि, सोनू कुमार, दीपक, सन्नी, नॉनेश, विजय, गौरव, महेंद्र, अरविंद आदि मौजूद रहे।

अंत में सभी अतिथियों ने समाज में समानता, शिक्षा और एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Taza Khabar