सहारनपुर12अप्रैल24**थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और*
*🔷गांव में दबंगई दिखाकर ग्राम वासियों के साथ मारपीट करने वाला ग्राम ईस्माइलपुर का ग्राम प्रधान वारंटी पप्पू उर्फ सुखबीर गिरफ्तार*
*🔷अपनी निडरता का परिचय देते हुए उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ जिला चिकित्सालय से किया गिरफतार*
*🔷लोक सभा चुनाव से पहले गांव वालों से मारपीट कर माहोल बिगाड़ने का काम कर रहा था ग्राम प्रधान सुखबीर*
*सहारनपुर*/
ग्राम ईस्माइलपुर में अपना वर्चस्व कायम कर ग्रामीणो पर दबंगई दिखा मारपीट करने वाला वारंटी ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सुखबीर थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने जिला चिकित्सालय से किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि ग्राम इस्माइलपुर का ग्राम प्रधान पप्पू उर्फ सुखबीर जिसने अप्रेल माह मे अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर अपनी गुंडई दिखाते हुए अपनी ही जाती के ही राकेश पुत्र सोमप्रकाश के घर धावा बोलकर उसके लड़के के साथ मारपीट कर उसकी उंगली तोड़ डाली थी,और फरार हो गया था,जैसे ही यह मामला थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के संज्ञान में आया,तो उन्होंने उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया को इसके विरूद्ध कडी कार्यवाही के निर्देश दे डाले।इधर नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने भी अपनी निडरता का परिचय देते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ इस ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी हेतू दबिशे देनी शुरू कर दी।जिसे आज एसबीडी हस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें,कि अभियुक्त पप्पू उर्फ सुखबीर के विरुद्ध माननीय न्यायालय से आईपीसी की धारा 82/83 की कार्रवाई यानी कुर्की के आदेश के साथ साथ वारंट जारी थे।इधर इंस्पेक्टर सुनील नागर ने बताया,कि जो भी सख्श उनके क्षेत्र के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के भी सभी थाना प्रभारियों को सीधे आदेश है,कि लोकसभा चुनाव के समय यदी कोई भी सख्श माहोल खराब करने की कोशिश करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई हो।और इतना ही नही वारंटी/वांछित की भी तत्काल गिरफ्तारी हो।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।