सहारनपुर12अक्टूबर23*82 अवैध कॉलोनियों को नोटिस*
जिला पंचायत विभाग ने अवैध कालोनियों पर शिकंजा कस दिया है। जिपं अभियंता के निर्देश पर 82 अवैध कालोनियों को नोटिस जारी किए गए है। जिससे अवैध कालोनियों को काटने वाले कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई है।
जिले के देहात क्षेत्र में पिछले छ माह में अवैध कालोनियों की बाढ़ आ गई है। देहात क्षेत्र के इलाकों में हाईवे किनारे लगे खेतों में टीलर घुमाकर चार कुर्सियों बिछाकर सभी कालोनाइजर बने बैठे है। जबकि इनमें अधिकांश कृषि भूमि का व्यवासायिक प्रयोग के लिए 143 भी नहीं कराया गया है। इसके बाद भी जिला पंचायत क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग की जा रही है। बीते मंगलवार को जिपं अधिकारियों की टीम ने सरसावा, अंबाला रोड, गागलहेड़ी आदि क्षेत्रों में अवैध कालोनियों का चिन्हांकन किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*